सेहत की बात कोई भी करें तो सेब का नाम अपने आप आ जाता है. अक्सर लोगों को आपने भी कहते सुना होगा कि स्वास्थ्य को सही रखना है, तो सेब खाना शुरू कर दें. निसंदेह सेब फायदेमंद तो है, लेकिन कौन सा सेब आपको खाना चाहिए. मार्केट में तो 2 तरह के सेब देखने को मिलते हैं, हरा सेब और लाल सेब.
लाल सेब और हरे सेब में है अंतर (Difference between red apple and green apple)
अब स्वाद की बात करें तो लाल सेब अधिक मीठे होते हैं और हरे सेब में थोड़ा खट्टापन होता है. सेहत के लिहाज से तो किसी को खाने की मनाही नहीं, लेकिन आपके शरीर को किसकी जरूरत सबसे अधिक है. बता दें कि लाल और हरे सेब में सिर्फ रंग और स्वाद का अंतर नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व भी एक दूसरे से काफी अलग हैं.
शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद हरा सेब (Green apple beneficial for sugar patients)
जिन लोगों को शुगर की शिकायत है, उन्हें लाल सेब की जगह हरा सेब खाना चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक हरा सेब पूरी तरह से फाइबर से भरा होता है और लाल सेब की तुलना में इसमें कार्बोहाइड्रेट और शुगर की मात्रा बहुत कम होती है.
कमजोरी में खाएं लाल सेब (Eat red apple in weakness)
किसी तरह की बीमारी या कमजोरी में शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स की सबसे अधिक जरूरत होती है, इसलिए ऐसे में हरे सेब की जगह लाल सेब आपके लिए अधिक फायदेमंद है. शरीर को स्वस्थ रखने में एंटीऑक्सीडेंट्स की बड़ी भूमिका है और ये ऊर्जा प्रदान करती है.
छिलके सहित सेब खाना फायदेमंद (Eating apple with peel is beneficial)
कुछ लोग सेब के छिलकों को अलग करके उसका सेवन करते हैं, जबकि छिलकों में बहुत शक्ति होती है और आपकी सेहत के लिए वो जरूरी है. आप कोई भी सेब अगर छिलके के साथ अच्छे से धोकर खाते हैं, तो आपको हार्ट (हृदय), पेट, लिवर जैसी बीमारियां जल्दी नहीं होंगी.
सेहत के लिए वरदान है सेब (Apple is a boon for health)
सेब में पाया जाने वाला विटामिन्स और मिनरल्स आपके काम करने की क्षमता को प्राकृतिक तौर पर बढ़ा देता है. अगर हर दिन एक सेब का सेवन करते हैं, तो बॉडी का हर पार्ट अपना फंक्शन अच्छे से करता रहता है.