Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 21 September, 2021 5:33 PM IST
Thyroid Eye Disease

थायराइड (Thyroid) एक ऐसी बड़ी ग्रंथि है, जो गले में स्थित होती है. यह गर्दन के निचले हिस्से के बीच में तितली की आकार में रहती है. यह एक छोटा अंग है, लेकिन शरीर की कार्यविधि के लिए अहम भूमिका निभाती है. इस ग्रंथि से 3 हार्मोन का उत्सर्जन होता है, जो शरीर के विकास, कोशिका की मरम्मत और चयापचय यानी मेटाबॉलिज़्म को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

अगर हार्मोन के उत्सर्जन में असंतुलन की समस्या आ जाए, तो इससे थकान, असमय बालों का गिरना, ठंड लगना आदि चीजों की समस्या होती है. ये सभी थायराइड के लक्षण हैं. मगर कुछ मामलों में थायराइड से आंखों में भी समस्या (Thyroid Eye Disease) पैदा हो जाती है.

ये स्थिति में आंखों की मांसपेशियों और ऊतकों प्रभावित होती हैं. इस बीमारी में आंखों में सूजन आ जाती है और आंखें उभरी और चौड़ी दिखने लगती है. इस स्थिति को थायराइड नेत्र रोग (TED) या ऑर्बिटोपैथी का नाम दिया गया है. आइए थायराइड नेत्र रोग के बारे में जानते हैं-

थायराइड नेत्र के कारण (Causes of Thyroid Eye)

जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों को थायराइड की समस्या (Thyroid Disease) होती है, उनमें थायराइड नेत्र रोग की समस्या आम बात है. यह एक प्रकार का संक्रमण है, जो ग्रेव्स डिजीज के मरीजों में देखा जाता है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर की इम्युनिटी कई ऐसे एंटीबॉडी का उत्पादन करती है, जो एसएच को बढ़ाती है.

बता दें कि थायराइड नेत्र की बीमारी इम्युनिटी शरीर के ऊतकों और मांसपेशियों पर आक्रमण करने लगती है. फिलहाल, थायराइड नेत्र रोग (Thyroid Eye Disease) होने के सही कारणों को लेकर कई शोध किए जा रहे हैं.

थायराइड नेत्र के लक्षण (Symptoms of Thyroid Eye)

  • आंखों के सफेद भाग में लाली

  • आंखों में जलन सूखी आंखें

  • आंखों में पानी आना

  • दर्द और दबाव

  • दोहरी दृष्टि

  • सूजन

  • आंखों का उभर आना

थायराइड नेत्र रोग से बचाव (Thyroid Eye Disease Prevention)

अगर आपको थायराइड नेत्र रोग की समस्या (Thyroid Eye Disease)  है, तो आपको नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाकर आंखों की जांच करवाना चाहिए. 

बता दें कि डॉक्टर आंखों की जांच कर उचित दवा देंगे, तो वहीं  आई ड्राप दे सकते हैं. इसके साथ ही धूल और तेज प्रकाश से बचाव करें. कई ऐसे मामलों में कृत्रिम आंखें भी लगाई जाती हैं. हालांकि, इसकी संख्या बहुत कम होती है.  

English Summary: thyroid eye symptoms, causes and prevention
Published on: 21 September 2021, 05:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now