प्राचीन काल से जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल होता आया है. इसकी वजह है कि इससे व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह की समस्याओं में सुधार होता है. खास बात है कि इसका कोई दुष्प्रभाव यानी साइड-इफेक्ट भी बहुत कम देखने को मिलते हैं. इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही आयुर्वेदिक दवा की जानकारी देने वाले हैं, जिसको रोग नाशक माना जाता है. इसका नाम स्वर्ण भस्म है, जो कि देखने में एकदम सोने की तरह पीली और चमकदार होती है. इसका सेवन से कई क फायदे होते हैं. आयुर्वेद में भी बताया गया है कि इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.
स्वर्ण भस्म की कीमत
यह बेहद ही कीमती होती है. बाजार में महज 500 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत ढाई से तीन हजार रुपए के बीच होती है. इसको कई कंपनियां बनाती हैं. यह दवा दुकानों पर अक्सर मिल जाता है. अगर आप चाहें, तो स्वर्ण भस्म ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.
-
इसका इस्तेमाल फेफड़े, दिल और पाचन संबंधी बीमारियों को दूर भगाता है.
-
स्वर्ण भस्म हड्डियों और मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है.
-
इसका उपयोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में लाभदायक माना गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके यौगिक में कुछ ऐसे गुण हैं, जिसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवा में किया जाता है.
-
कहा जाता है कि स्वर्ण भस्म के आयुर्वेदिक गुण मस्तिष्क संबंधी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वैसे अभी तक इस पर किसी तरह का शोध जारी नहीं हुआ है, इसलिए इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
-
इसका इस्तेमाल तनाव से उबरने में भी मदद कर सकता है.
-
इसके अलावा त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद होता है.
-
इसका उपयोग सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है.
-
आंखों के लिए भी स्वर्ण भस्म को लाभदायक माना गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब स्वर्ण भस्म को पुनर्नवा (एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा) के साथ लिया जाता है तो आंख संबंधी परेशानियों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
-
इसका सेवन दूध, गाय के घी या फिर शहद के साथ कर सकते हैं. आप इसे सुबह नाश्ते के समय या रात में सोने से पहले खा सकते हैं. मगर जरूरी है कि आप इसे सीमित मात्रा में ही खाएं, क्योंकि यह फायदे के बजाए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को खड़ी कर सकता है.
(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए दी है. अगर आप किसी भी चीज का सेवन करना चाहते हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
ये खबर भी पढ़े: लंग्स को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये डाइट, कम होगा इंफेक्शन का खतरा