पायरिया एक प्रकार से दांतों में लगने वाली बीमारी है, जिसे मसूड़ों का रोग भी कहा जाता है. पायरिया (Pyorrhea) का मुख्य कारण हमारे मुंह के अन्दर पाए जाने वाला बैक्टीरिया (Bacteria) है, जो किसी भी चीज का सेवन करने के दौरान और पर्याप्त तरीके से मुंह के अन्दर की सफाई ना करने से दांतों और मसूड़ों (Teeth And Gums) में जमा हो जाती है.
इसके बाद धीरे – धीरे यह बैक्टीरिया से पैदा होने वाला संक्रमण सभी दांतों में फ़ैल जाता है. जिसके परिणामस्वरूप हमारे मसूड़े और दांत कमजोर पड़ने लगते हैं. मसूड़ों में फैलने वाली बीमारी आम बात हो गई है. अगर ध्यान से देखा जाए, तो हर 10 लोगों में से एक को यह बीमारी पाई जाती है. किसी में ये इनफेक्शन धीरे-धीरे फैलता है, तो किसी को ये परेशान करके रख देता है. इस बीमारी की वजह से आपके दांतों की हड्डियां घिसने लगती है, इसलिए हमें पायरिया का इलाज समय रहते करवाना चाहिए. तो चलिए आज पायरिया के लक्षण और उपाय के बारे में जानते हैं.
पायरिया के मुख्य लक्षण (Main Symptoms Of Pyorrhea)
पायरिया होने से हमारे मसूड़ों और दातों में कुछ इस तरह के लक्षण होते हैं जैसे -
-
ब्रश करते समय मसूड़ों से खून का आना
-
सांसों से बदबू आना
-
दांतों की स्थिति में बदलाव होना
-
मसूड़ों में सूजन आना
-
खाना चबाने में दांतों में दर्द होना
-
आपके मुंह में खराब स्वाद आना
पायरिया से बचने के उपाय (Know How To Avoid Pyorrhea)
यहाँ हम आपको पायरिया बीमारी बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात पा सकेंगे.
-
हल्के गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करें.
-
जब आपको पायरिया की बीमारी हो, तो आप फिटकरी के पानी से कुल्ला कर सकते हैं.
-
बाज़ार में मिलने वाला माउथवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
-
दिन में कम से कम एक बार फ्लॉस करें.
-
पायरिया का मुख्य कारण धूम्रपान करने से भी होता है, इसलिए इसे छोड़ दें.
-
रात में सोने से पहले दांतों को जरूर साफ करें.
-
दिन में दो बार दातों में ब्रश करें.
-
जिन टूथपेस्ट में फ्लोराइड पाया जाता हो, उन टूथपेस्ट का उपयोग करें.
-
दातों में खाना फंसने पर भी पायरिया हो सकता है, इसलिए किसी टूथपिक, सेफ्टी पिन या किसी अन्य नुकीली वस्तु का इस्तेमाल ना करें. आप पानी या ब्रश की सहायता से इसको निकालें.
-
प्लाक हटाने के लिए रोजाना फाइबर से भरपूर भोजन का सेवन करें.