बालों की समस्या इन दिनों बहुत आम बन चुकी है. जिसके लिए लोग कई तरह के उत्पादों की सहायता लेते हैं. मगर उन उत्पादों में कैमिकल की मात्रा अधिक होती है, जो बालों के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है. इसी कड़ी में आज हम इस लेख के माध्यम से सरसों की खली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लगाने से बालों की खोई हुई खूबसूरती झट से वापिस आएगी. इसके अलावा सरसों की खली का उपयोग फेस मास्क व हेयर मास्क के रूप में भी किया जा सकता है
सरसों की खली
सरसों के बीजों से तेल निकालने के बाद बचे हुए अवशेष को खली कहा जाता है. ये अवशेष (Waste) बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सरसों की खली में विटामिन, आयरन, फाइबर, पोटाशियम पाया जाता है. सरसों की खली लगाने से बाल मजबूत घने, चमकदार व काले होते हैं. यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा.
कैसे करें सरसों की खली का उपयोग
-
सबसे पहले सरसों की खली को मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें.
-
अब बारिक पीसे हुई सरसों की खली में पानी व नींबू के रस के साथ मिलाकर हल्के हाथों से बालों की जड़ों पर लगाएं.
-
मिश्रण को बालों में आधे घंटे तक रहने दें. उसके बाद आप शैंपू लगाकर बालों को धो लें.
-
आपके सिर की सारी रूसी खत्म हो जाएगी, साथ में बालों का झड़ना भी बहुत ही कम होने लगेगा और आपकी बालों की खोई हुई चमक फिर से वापिस आ जाएगी.
-
सरसों की खली अल्फा फैटी एसिड (Alfa Fatty acid) का एक प्रमुख स्रोत है, जिस वजह से यह बालों में कंडीशनर का काम करता है और बालों को नमी प्रदान कर चमकदार बनाता है.
विशेषज्ञ भी देते हैं सलाह
बालों को सुरक्षित रखने के लिए आजकल लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, दरअसल, इंसान की खूबसूरती उनके बालों से और अधिक निखर कर आती है. सिर के गंजेपन को छुपाने के लिए आम लोगों से लेकर बड़े- बड़े सेलिब्रिटी तक हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या का समाधान, एक आंवला के अनेक लाभ
और कुछ लोग ऐसे तेल, शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि जिन लोगों के बाल अधिक झड़ते हैं, उन्हें बालों में सरसों की खली लगानी चाहिए. इसको लगाने से बालों में से फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन का भी खात्मा हो जाता है. चूंकि सरसों की खली में थोड़ी मात्रा तेल की भी मौजूद होती है, तो इससे बालों में लगाने से चिकनेपन का अहसास होता है और बालों को संपूर्ण पोषण मिलता है.