अक्सर जब हम किचन में काम करते हैं, तो कई बार छोटी-बड़ी गलतियों से खाना स्वादहीन हो जाता है. ऐसे में आप कई टिप्स अपना सकते हैं, जिससे खराब हुआ खाना स्वादिष्ट बन सकता है. कई बार चावल बनाते समय भी गलती हो सकती है और चावल ज्यादा पक जाता है. इस कारण चावल हलवे की तरह हो जाता है. कई लोग इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं. मगर क्या आपको पता है कि आप इनका इस्तेमाल करके लजीज पकवान तैयार कर सकते हैं. आइए आपको ज्यादा पके हुए चावल से डोसा बनाने की विधि बताते हैं.
डोसा बनाने के लिए सामग्री
-
ज्यादा पके हुए चावल
-
सूजी
-
दही
-
ईनो
-
नमक
ये खबर भी पढ़े: Sweet Corn Benefits: मानसून में कॉर्न के सेवन से होंगे ये 5 फायदे, ज़रूर पढ़िए
डोसा बनाने की विधि
-
सबसे पहले ज्यादा पके हुए चावल को एक कटोरी में रख लें.
-
अब इसमें सूजी और दही मिला दें.
-
इसको करीब 30 मिनट के लिए ढक कर रख दें.
-
जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो जरूरत के हिसाब से पानी मिलाएं.
-
इसके बाद एक पैकेट ईनो और नमक मिला लें.
-
इस तरह डोसे का घोल तैयार हो जाएगा.
-
इस तरह आप नॉन स्टिक तवे पर क्रिस्पी डोसा बन सकते हैं.
-
इसके कई तरह की चटनी या सांभर के साथ खा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Rakshabandhan 2020: रक्षाबंधन के दिन घर पर बनाएं कराची हलवा, जानें इस शानदार मिठाई को बनाने की विधि