सावन का महीना शुरु हो गया है. इसी के साथ देशभर में बारिश का मौसम भी है. ऐसे में लोगों को कई तरह के कामों का ध्यान रखना होता है. सबसे अधिक तो सेहत का ख्याल रखना होता है. अक्सर देखा गया है कि बरसात के दिनों में लोगों की त्वचा एकदम खराब हो जाती है और वह इसे ठीक करने के लिए कई तरह के महंगे उत्पादों को बाजार से खरीदकर इस्तेमाल करते हैं जिसका कुछ खास असर नहीं होता है.
अगर आपकी भी त्वचा बरसात के दिनों में खराब हो जाती है. तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की चमक (skin glow) वापस आ जाएगी. तो आइए इन सरल टिप्स के बारे में जानते हैं, जिसके लिए आपको अधिक खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा.
फेस की सफाई- जैसा की आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में वातावरण में काफी नमी हो जाती है, जिसके चलते त्वचा पर चिपचिपी और ग्रीसी बन जाती है. इसे शरीर पर धूल और गंदगी जल्दी चिपकती है. इसके बचाव के लिए आपको त्वचा को समय-समय पर साफ करना चाहिए. सुबह और रात दोनों टाइम फेस को क्लींजर से साफ करें.
सनस्क्रीन लगाए- कुछ लोगों को लगता है कि बारिश के मौसम में सनस्क्रीन लगाने का कोई फायदा नहीं होता हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. लोगों को अपने चेहरे पर हर एक मौसम में सनस्क्रीन लगानी चाहिए. ताकि सूर्य की हानिकारक किरणें से त्वचा सुरक्षित रह सके.
एक्सफोलिएट - वैसे तो हर एक मौसम में व्यक्ति को एक्सफोलिएट करानी चाहिए. लेकिन बारिश के सीजन में यह हर एक व्यक्ति को करानी चाहिए. ताकि चेहरे पर जमी हुई गंदगी व बैक्टीरिया के साथ वायरस भी बाहर निकल जाए. इसके इस्तेमाल से फेस के पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने खाया ये फल, जानें इसके अद्भुत फायदे
हैवी मेकअप से बचें- महिलाएं अक्सर बाहर हेवी मेकअप करके जाती हैं. लेकिन बारिश के सीजन में हैवी मेकअप उनकी त्वचा खराब कर सकता है. कोशिश करें की वर्षा के मौसम में जितना हो सके कम से कम मेकअप करें. ताकि आपकी त्वचा हल्दी व साफ रह सके.