White Hair Remedies: दौड़ भरी जिदंगी में हम अपनी सेहत के साथ ही अपने बालों का भी ख्याल नहीं रख पाते है. हमारा शरीर ही हमारे अन्य चीज़ों पर प्रभाव डालते हैं. हम सभी को पता है कि बाल सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. हम जैसे-जैसे उम्र में बढ़ते जाते हैं. वैसे-वैसे बाल भी सफेद होने लगते हैं. लेकिन वर्तमान समय में आप अकसर देख रहे है कि कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या बढ़ रही है.
आपकों बता दे कि सफेद बाल तो किसी को भी पसंद नहीं आते हैं तो ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो सफेद बालों से परेशान है और उन्हें काला करना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे प्राकृतिक नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको बाल काले करने के लिए आलू के छिलकों का इस्तेमाल करना होगा. आइए आपको इस लेख में बताते है कि छिलके सफेद बालों को काला करने में असर दिखाते हैं और इन्हें बालों पर कैसे लगाया जाए.
आलू के छिलके (Potato Peels)
आपने घर में देखा होगा कि आलू को काटते ही वो कुछ देर बाद काला पड़ना लगता हैं. ऐसा आलू में मौजूद एंजाइम पॉलीफेनोल ऐसा आलू में मौजूद एंजाइम पॉलीफेनोल ऑक्सीडेज के कारण होता है जिसे टायरोसिनेस भी कहते हैं. इसमें आयरन, जिंक, कैल्शियम, कॉपर, पौटेशियम, मैग्नीशियम और नियासिन पाया जाता है.
बाल काले करने की विधि-
आलू के छिलकों को बाल काले करने के लिए लगा सकते हैं. आलू के छिलकों के लगातार इस्तेमाल करने से बालों को काला करने के साथ ही बाल झड़ने को लेकर असरदार होता है. इसके लिए आपकों एक पैन लेना होगा, जिसे कम आंच पर रखकर उसमें दो से तीन कप पानी डाल कर उबालना होगा. फिर आपकों दो आलू के छिलके लेने होंगे. इन छिलकों को इसे पानी में डालकर लगभग आधा घंटा पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें और फिर 15 से 20 मिनट तक यूं ही रखा रहने दें. इसके बाद कॉटन का कपड़ा लें और उसमें इस पानी को डालकर छान लें. फिर इसे अलग बर्तन में निकाल लें. आलू को अच्छे से निचोड़कर उसका रस निकाल लें. बर्तन में आलू के छिलकों वाले पानी में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं. इसके बाद इसके पानी को ठंडा करके एक स्प्रे वाली बोतल में भरकर रख लें.
इसे भी पढ़ें- आलू के छिलकों को फेंकने की जगह करें सेवन, मिलेंगे कई प्रकार के अद्भुत फायदें
आलू के छिलकों वाले पानी को बालों पर लगाने के लिए आपको अपने बाल धोकर साफ कर लें. फिर शैंपू करें और बालों को नैचुरली सूखने दें. इसके बाद बालों को कंघी कर सुलझाकर और कई हिस्सों में बांटकर आलू के छिलकों के पानी(Potato Peels Water) को अच्छे से हिलाकर सफेद बालों पर स्प्रे करें. इसके कुछ देर बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें. आपकों बता दें कि जितने ज्यादा बाल सफेद होंगे उसके ही हिसाब से आपको इसका असर दिखाई देगा. इस आलू के छिलके के स्प्रे का नियमित रुप से इस्तेमाल करेंगे तो आपको सफेद बालों पर प्राकृतिक काला रंग दिखने लगेगा.