Niranjan Fruit: आजकल खराब खान-पान की वजह से कई लोग बवासीर (Piles) की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. वैसे यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है, क्योंकि खान-पान में सुधार करने के साथ-साथ लाइफस्टाइल में थोड़ा सा सुधार करने में इसे छुटकारा मिल जाता है. लेकिन अगर आप समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं, तो इस बीमारी के चलते आप काफी कमजोर भी हो सकते हैं. अगर आप इस बीमारी से जूझ रहा है, तो आपको एक बार निरंजन फल (Niranjan Fruit) का जरुर सेवन करना चाहिए.
आज हम आपको निरंजन फल के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, निरंजन फल (Niranjan Fruit) कई आयुर्वेदिक औषधियों से भरपूर होता है. यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर जड़ी-बूटी ही है, जिसका सेवन बवासीर (Piles) से मुक्ति दिलाता है.
इसकी खासियत यह है कि इस फल को आप अपने घर लाकर अच्छे से धोकर और सूखा सकते हैं. इसके बाद किसी शीशे या स्टील के एक ढक्कन वाले बर्तन में 6 महीने तक रख सकते हैं. इसे आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ध्यान दें कि अगर आप इसे एयर टाइट किसी जार में रखते हैं, तो ये जल्दी ख़राब नहीं होता है.
क्या है बवासीर की बीमारी (What is Piles Disease)
बवासीर (Piles) की समस्या अल्सर पेट व आंतों की अंदरुनी सतह पर आम्ल यानी एसिड से होने वाले दुष्प्रभावों की वजह सो होती है. यह एक प्रकार के घाव होता हैं. बताया जाता है कि निरंजन फल (Niranjan Fruit) के सेवन से बवासीर में आराम आता है. इसके सेवन से पेट और आंतों के घाव धीरे-धीरे सही होने लगते हैं.
बवासीर होने के कारण (Reasons of Piles)
-
मोटापा
-
लगातार कब्ज की समस्या होना
-
शौच करते समय ज्यादा जोर लगाना
-
जरूरत से ज्यादा वजन
-
बार-बार डायरिया होना
-
प्रेगनेंसी या फिर बच्चे के जन्म के बाद अक्सर महिलाओं को बवासीर हो जाती है.
निरंजन फल के शारीरिक लाभ (Physical Benefits of Niranjan Fruit)
अगर आपको बवासीर (Piles) की समस्या है और आप इसे जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक निरंजन फल (Niranjan Fruit) को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. ध्यान रहे कि पानी उतना ही लें, जितेने में फल डूब जाए. इस तरह निरंजन फल (Niranjan Fruit) पानी में फूल जाएगा. आपको इसे सुबह खाली पेट खाना और फिर एक गिलास पानी ऊपर से पीना है. इस तरह बवासीर (Piles) से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा गर्भाशय से अधिक मात्रा में रक्त का स्राव हो रहा है, तो ऐसे में निरंजन फल को रात को पानी में भिगोकर सुबह खाने से समस्या खत्म हो सकती है.
कुछ सावधानी बरतें (Take Some Precautions)
अगर गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे निरंजन फल का सेवन कर रहे हैं, तो सबसे पहले किसी योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें.