घर में ही लगाए बादाम का पौधा, बस करें इन आसान स्टेप्स को फॉलो PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत Weather Update: तपती गर्मी से देश के कई राज्यों को मिलेगी राहत, जानें अपने शहर के मौसम का हाल Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 2 November, 2020 2:34 PM IST

अमरबेल के एक परजीवी पौधा होता है जो अन्य पौधों पर निर्भर रहता है. इसे आपने बबूल, बेर या अन्य पेड़ों पर लिपटा हुआ देखा होगा. यह एक लता वाला पौधा है जिसका तना लंबा और पतला होता है. यह देखने में पीले रंग की होती है जिसकी लताएं दूसरे पौधें की शाखाओं से मजबूती से लिपट जाती है. इसकी लता और बीज आयुर्वेदिक के लिहाज से बेहद उपयोगी मानी जाती है. कई बीमारियों के ईलाज में अमरबेल बेहद उपयोगी साबित होती है. तो आइए जानते हैं अमरबेल क्या है और इसके आयुर्वेदिक गुण कौन से हैं -

क्या है अमरबेल?

अमरबेल एक परजीवी पौधा है जो प्रकाश संश्लेषण क्रिया नहीं करने के कारण अपना भोजन खुद नहीं बनाता है और अन्य पौधों पर निर्भर रहता है. इसकी बेल अन्य पौधों की शाखाओं से लिपटकर महीन तत्वों से उनका रस चूसती है. जिसके सहारे ही यह जीवित रहता है. आकाशबेल के नाम मशहूर यह पौधा अन्य पौधों के लिए नुकसानदायक होता है. जिस पेड़ पर यह लिपट जाता है उसे धीरे-धीरे ख़त्म कर देता है. इसका लैटिन नाम कस्कुटा रिफ्लैक्सा है. वहीं इसे अंग्रेजी में जाएन्ट-डोडर, संस्कृत में अमरवल्ली, हिंदी में अमरबेल, उड़िया में कोलानिरमुली, असमिया में अमरलतीक, कन्नड़ में बड़ानीके, गुजराती में अमरबेल, तमिल में कोडीयागुन्डल, तेलुगु में लन्जासवरमू, बंगाली आलोक लता, नेपाली में आकाशबेलो, पंजाबी में निराधार, मराठी में आकाशबेल, मलयालम में आकाशवल्ली, अरैबिक में कसूस और पर्सियन में अफ्तीमून कहते हैं.

अमरबेल के फायदे क्या है?

बालों को मजबूती- यह बालों के बेहद उपयोगी है. बालों में इसका करने से गंजेपन से निजात मिलती है और बालों की जड़ें मजबूत होती है. इसके लिए तिल या शीशम के तेल के साथ पकाकर लगाना चाहिए. वहीं 50 ग्राम अमरबेल को पीसकर 1 लीटर पानी में अच्छी तरह पका लें. इसका उपयोग बालों में लगाने के लिए करें. जिससे बालों में न सिर्फ मजबूती आती है बल्कि बाल चमकदार हो जाते हैं. साथ ही बालों के झड़ने और रुसी से निजात मिलती है.

दिमागी रोग में फायदा- अमरबेल से दिमागी रोगों में फायदा मिलता है. इसके 5-10 मि.ली. रस को रोजाना सुबह-शाम पीने से दिमाग से जुड़े रोग ठीक होते हैं. 

आंखों के लिए फायदेमंद- यह आंखों से जुड़ी बीमारियों में भी फायदेमंद है. इसका उपयोग आंखों के लिए करने पर आंखों की समस्या से निजात मिलती है. इसके लिए अमरबेल के 10-20 मि.ली. रस को शकर के साथ मिलाकर आंखों पर लगाएं.  

जीभ के घाव - अमरबेल के उपयोग से जीभ के घाव ठीक हो जाते हैं. इसका पेस्ट बनाकर जीभ पर लगा लेने से घाव तुरंत ठीक हो जाते हैं. 

पेट के रोग - यह पेट के रोगों के लिए लाभदायक है. इसके लिए इसे उबालकर अच्छी तरह से पीस लें और पेट पर लगाएं. जिससे पेट से जुड़े रोग ठीक होते हैं. वहीं इसे यदि 2 मि.ली. मात्रा में रोजाना पीयेंगे तो पेट की गैस और पेट दर्द से निजात मिलेगी. 

लीवर में फायदेमंद- अमरबेल लीवर के विकार के लिए भी लाभदायक है. इसके लिए 5-10 मि.ली. अमरबेल के रस का सेवन करें जिससे बुखार, लिवर विकार से निजात मिलती है. यह अमाशय और किडनी की बीमारियों में भी लाभदायक है.

प्रसूती स्त्री- यदि अमरबेल का काढ़ा बनाकर प्रसूती महिला को पिलाया जाए तो इससे उस स्त्री की अपरा जल्दी निकल जाती है. 

English Summary: cuscuta amarbel benefits in hindi
Published on: 02 November 2020, 02:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now