कुकरौंधा सब्जी (Kukraundha Vegetable) से आप सभी परिचित तो होंगे. आपको बता दें कुक्रओंधा एक प्रकार की हरी सब्जियों में आता है. इसमें कई सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो हम सभी की सेहत के लिए लाभदायक होता है.
इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण जो शरीर में होने वाले फोड़े और फुंसियों से भी राहत दिलाता है. आयुर्वेद में इस सब्जी का बहुत बड़ा योगदान है.बता दें आयुर्वेद में कुकरौंधा को बवासीर के लिए का रामबाण माना जात है, इसके अलावा कुकरौंधा सेहत से जुडी सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति के लिए इसका सेवन किया जाता है. तो चलिए जानते कुकरौंधा के फायदे के बारे में.
बवासीर के लिए लाभदायक (Beneficial For Piles)
कुकरौंधा बवासीर जैसी बीमारी के लिए रामबाण का इलाज करता है. आगर आपको बबासीर की समस्या है तो आप कुकरौंधा का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुकरौंधा के पौधे की पत्तियों को उबाल लें, जब पानी उबल कर 1 चौथाई रह जाए तब इसको ठंडा कर पी लें. इस तरह पत्तों से तैयार पानी को आप सुबह शाम नियमित तौर पर इसका सेवन करते हैं तो आपको बबासीर से जल्द छुटकारा मिल सकता है.
इसे पढ़ें- बवासीर से लड़ने में ये 10 खाद्य पदार्थ करेंगे मदद
पेट के रोगों में लाभकारी (Beneficial In Stomach Ailments)
इसके अलावा यदि आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है, जैसे पेट में दर्द होना एवं पेट में कीड़ों का होना अदि. ऐसे में कुकरौंधा का सेवन बहुत लाभदायी होता है. छोटे बच्चों को अक्सर पेट में कीड़े की समस्या होती है. ऐसे में बच्चों के लिए इसका सेवन अति लाभदायी साबित होता है.
खांसी, जुकाम, सिर दर्द में लाभदायक (Beneficial In Cough, Cold, Headache)
इसके अलावा खांसी-जुकाम जैसी बीमारियों में भी कुकरौंधा के पत्तों का काढ़ा लाभदायक साबित होता है. अगर आप भी इस समस्या से ग्रसित हैं और तुरंत आराम पाना चाहते हैं तो आप भी इसका सेवन कर सकते हैं.
सूजन में लाभदायक (Beneficial In Swelling)
कुकरौंधा का पत्ता घाव और चोट पर भी कारगर साबित होता है. पत्तों को पीसकर चोट पर लगाने से चोट एवं सूजन में जल्द राहत मिलती है.