Chia Seeds Benefits: भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने शरीर की देखभाल करना अब लगभग सभी के लिए नामुमकिन हो गया है. ऐसे में शरीर की ताकत कम होने लग जाती है, और शरीर के विभिन्न हिस्सों या जोड़ों में दर्द होने लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप चिया सीड्स को अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं. चीया सीड्स में कई तरह के पोषण तत्व पाए जाते हैं, इसमें विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स काफी अच्छी मात्रा होते हैं. इनका सेवन करने से शरीर कई तरह की परेशानियों से दूर रहता है और इनसे निजात दिलाने में भी मदद करता है. यदि आप चीया सीड्स को रात भर पानी में भिगोकर रखते हैं और सुबह सेवन करते हैं, तो इससे आपको पाचन के साथ-साथ वजन कंट्रोल करने तक के फायदे मिलते हैं.
कई पोषक तत्वों से हैं भरपूर
चिया सीड्स में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम, ओमेगा 3, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने, हड्डियों को मजबूत करने, पाचन को दुरुस्त, दिमाग को तेज, स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं को दूर रखने में मदद करते हैं. ज्यादातर लोग चिया सीड्स का सेवन कैसे करें इस बात को नहीं जानते हैं. आपको चिया सीड्स को पानी में भिगोकर खाना होता है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन आपको इनका संतुलित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मच्छरों के आतंक से बचने के लिए घर के गार्डन में लगाएं ये पौधे, कोसों दूर रहेंगे मॉस्किटो
पाचन तंत्र को रखता है स्वस्थ
चिया सीड्स का सेवन पेट के लिए काफी लाभदायक माना जाता है, इससे पाचन तंत्र मजबूत रखने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाता है. इसमें काफी अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पेट की गैस, कब्ज और अपच जैसी परेशानियों में फायदेमंद होता है. चिया सीड्स का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत रखता है, इसके लिए इन्हें रात भर पानी में भिगोकर रखना होता है और सुबह खाना होता है.
दिल के लिए है बेहद लाभदायक
चिया सीड्स का सेवन हार्ट को मजबूत रखने का करता है, इन्हें पानी में भिगोकर आपका खाना होता है जिससे दिल से जुड़ी परेशानियों और बीमारियों में फायदा होता है. दिल को हेल्दी रखने के लिए चिया सीड्स का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है, जिससे दिल कई बीमारियों से सुरक्षित रखता है.
वजन को रखता है नियंत्रण
अगर आप मोटापे की समस्या से जूझ रहे तो चिया सीड्स जरूर खाएं. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर आपके पेट को भरा रखता है.चिया सीड्स का सेवन शरीर में फैट कटर के रूप में काम करता है. बेली फैट से जूझ रहे लोगों के लिए भी चिया सीड्स का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. रोजाना सुबह के समय रात भर पानी में भिगोए हुए चिया सीड्स का सेवन करने से आपको वजन कम करने में बहुत फायदा मिलता है.
हड्डियों के लिए है काफी लाभदायक
चिया सीड्स का सेवन हड्डियों को मजबूत रखने के लिए भी लाभदायक माना जाता है, इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन करने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर परेशानियों को दूर रखने में मदद करता है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को ताकतवर बनाने का काम करते हैं.