अगर आप गमले में कोई फूल का पौधा लगाने पर विचार कर रहे हैं तो कर्नेशन एक अच्छा विकल्प है. यह बेहद सुंदर फूल होता है. जिसे आमतौर पर गमले में ही लगाया जाता है. यह फूल विभिन्न रंगों में मिलता है और इसकी महक भी मनमोहक होती है. कर्नेशन को उत्सवी अवसरों पर उपहार के रूप में भी दिया जाता है. यह फूल हमारी भावनाओं को भी प्रकट कर सकता है. जैसे कि प्रेम, शुभकामनाएं और सम्मान. यही वजह है कि इसे उपहार के रूप में अपने प्रियजनों को दिया जाता है.
गमले में ऐसे उगाएं कर्नेशन
यह फूल विभिन्न रंगों के होते हैं. कर्नेशन लाल, पीला, गुलाबी, दूधी और भी अन्य विविध रंगों में मिलता है. इसके साथ हरी पत्तियां भी उसकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं. गमले में इस फूल को लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको एक अच्छा गमला चुनना होगा जो कर्नेशन को पूरे सूर्य की किरणों और आवश्यक वातावरणीय माहौल के साथ प्राकृतिक रूप से बढ़ने की मदद करे. गमले का छिद्र होना चाहिए ताकि जल निकासी में किसी तरह की परेशानी न हो.
धूप प्रेमी होते हैं कर्नेशन के पौधे
कर्नेशन को नियमित रूप से पानी देना महत्वपूर्ण है. हालांकि, ज्यादा पानी उनकी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए मात्रा पर ध्यान देना जरूरी है. वहीं, जल्दी सूखने वाले मिट्टी के साथ पानी देने का प्रयास करें. इसके अलावा, गमले में नियमित अंतराल पर उर्वरक देना भी महत्वपूर्ण है. इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं और वे अधिक स्वस्थ रहते हैं. कर्नेशन धूप प्रेमी होते हैं लेकिन बहुत अधिक गरमी से उन्हें बचाएं.
यह भी पढ़ें- स्टिल इंडिया ने खेती में तकनीकी परिवर्तन के लिए प्रारंभ की 'परिवर्तन यात्रा'
मान्यता है कि घर में कर्नेशन लगाने से आय के नए रास्ते खुलते हैं. घर में इसकी खुशबू से वातावरण भी बढ़िया बना रहता है. इसे लगाने से आर्थिक तंगी दूर होने के साथ घर में शांति बनी रहती है.