कोरोना महामारी के बाद अधिकतर लोगों ने पेड़-पौधों की कीमत को समझा है, लेकिन जगह की कमी के चलते वह अपने घरों में मनपसंदीदा पौधों को उगा नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम उन सभी को स्मॉल स्पेस गार्डनिंग टिप्स (Small Space Gardening Tips) देने जा रहे हैं, जिससे आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचारण बना रहेगा.
छोटी जगहों पर गार्डनिंग करना कोई मुश्किल बात नहीं है, बस आपको इसके लिए सही जगह, गमले और पौधे का चयन करना होगा. अब ऐसे में सवाल आता है कि छोटी जगहों में कौन से पौधे लगाए जाने चाहिए और कम जगह में पेड़ पौधे उगाने का तरीका क्या है? मगर इससे पहले स्मॉल स्पेस गार्डनिंग टिप्स के बारे में आइए जानते हैं, जिससे आप स्पष्ट तरह से अपना मार्गदर्शन कर सकेंगे.
कम जगह में गार्डनिंग कैसे करें (Small Space Gardening)
-
छोटी जगह में उगने वाले पौधे को चुनें.
-
पौधे को लगाने के लिए छोटे गमलों का इस्तेमाल करें.
-
प्लांट स्टैंड को जरूर इस्तेमाल करें.
-
हैंगिंग गमलों का उपयोग करें, ताकि आप अपने रूफ पर इसका भरपूर उपयोग कर सकें.
-
अपने घर की रेलिंग पर बेल वाले पौधे लगाएं.
-
कम वजन वाले गमलों का उपयोग करें.
-
ग्रो बैग का इस्तेमाल कम जगह में पौधे उगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
-
कम जगहों में आप वर्टीकल गार्डनिंग को भी अपना सकते हैं.
-
अपने घर की विंडो में भी इंडोर पौधों का चयन कर सकते हैं.
छोटी जगह में उगने वाले पौधों का चयन (Small Space Gardening Plants)
-
आप छोटी जगहों के लिए उन पौधों का ही चयन करें, जो दिखने में सुंदर और कम जगह लें. साथ ही आपको ऐसे पौधे उगाने चाहिए, जो आसानी से उगाए जा सकें. यदि आप होम गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग या बालकनी में गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पौधों का चयन कर सकते हैं.
-
तुलसी, पुदीना, अजवायन, लेमनग्रास, ऑरेगैनो, रोज़मेरी जैसे हर्ब्स हलके वजन वाले छोटे गमलो में लगा सकते हैं.
-
इसके अतिरिक्त आप बेंगन, पालक, धनिया, टमाटर, भिंडी, मिर्च, जैसी सब्जियां को 5 से 7 इंच वाले गमलों में उगा सकते हैं.
-
जिन लोगों के घर में सूरज की कम रोशनी आती है वो पत्तेदार पौधे जैसे बेगोनिया, एग्लोनमास, ड्रेसना और मॉन्स्टेरा जैसे प्लांट्स को लगा सकते हैं. वहीं, अदरक और लसहुन जैसे पौधे भी कम रोशनी वाली छोटी जगह में लगा सकते हैं.
-
आप चाहें, तो ग्रो बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, क्योंकि यह जगह कम लेता है और इसमें आप थोड़े बड़े पौधे भी लगा सकते हैं.
नोट
यदि आप गार्डनिंग से सम्बंधित अन्य जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं व हमसे सीधा इस नंबर पर +91 93133 01029 संपर्क सकते हैं.