गुलमोहर एक बेहद खूबसूरत फूलों वाला पेड़ है. यह पहले मेडागास्कर में पाया जाता था. लेकिन धीरे-धीरे भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों में इस फूल की लोकप्रियता बढ़ गई. गुलमोहर के फूल लाल या नारंगी रंग के होते हैं. अगर आप अपने बगीचे कोई पेड़ लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो गुलमोहर एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. गुलमोहर का पेड़ बड़े आकार का होता है. इसकी ऊंचाई 12 से 18 मीटर (40 से 60 फीट) तक हो सकती है. गुलमोहर को इसकी सुंदरता के लिए सराहा जाता है और इसे अक्सर सड़कों, पार्कों और बगीचों में एक सजावटी पेड़ के रूप में लगाया जाता है. आइये, इस फूल के फायदे पर एक नजर डालें.
गंजापन की शिकायत दूर करता है गुलमोहर
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो गुलमोहर आपकी बड़ी सहायता कर सकता है. गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर यदि पाउडर के रूप में बालों में लगाया जाए तो बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी. पाउडर को गर्म पानी में डालकर बालों में एकदम अंदर लगाना है. अगर हफ्ते में महज दो बार यह प्रक्रिया की जाए तो गंजापन की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
छाले को दूर करने की क्षमता
गुलमोहर मुंह के छालों को भी खत्म करने की क्षमता रखता है. इसे ठीक करने के लिए गुलमोहर के पेड़ के छाल का थोड़ा सा चूर्ण लेना पड़ता है. इसके बाद अगर उस चूर्ण को शहद में मिलाकर पीएं तो दो तीन दिन में मुंह के छाले खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बारिश न होने से खरीफ की फसलों पर पड़ रहा है असर
काढा बनाकर लगाएं गुलमोहर
अगर कोई व्यक्ति गठिया से परेशान है तो गुलमोहर उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर काढा बनाकर उसे दर्द वाले जगह पर लगाई जाए तो कुछ मिनटों के बाद आराम मिल जाता है. हर आदमी इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं. क्योंकि इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं.
बिच्छू के जहर से किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है. ऐसे लोगों को बचाने के लिए आपको इसका तुरंत इलाज कराना पड़ता है. अगर पीले रंग की गुलमोहर को पीसकर पाउडर बनाएं व उसे प्रभावित जगह पर लगायें तो तुरंत बिच्छू का जहर कम हो जाएगा.