Health Benefits Of Patharchatta: हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा के लिए अधिकतर लोग अपने घर और ऑफिस में हरे-भरे पौधे लगाना पंसद करते हैं. वहीं कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इनके कई स्वास्थ्य फायदे भी है. इन्हीं पौधों में से एक पत्थरचट्टा भी है, जिसे आयुर्वेद में सेहत के वरदान माना जाता है. इसके पत्तो का उपयोग कई प्रकार की औषधियों को तैयार करने के लिए भी किया है. पत्थरचट्टा को अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से पहचाना जाता है, जिसमें- एयर प्लांट, कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट और मैजिक लीफ शामिल है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, पत्थरचट्टा के नियमित सेवन से किन समस्याओं को किया जा सकता है दूर.
पत्थरचट्टा पत्ते के 5 जबरदस्त फायदे
1. सिर दर्द
अगर आप सिरदर्द से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए पत्थरचट्टा काफी फायदेमंद हो सकता है. सिरदर्द से राहत पाने के लिए इसे रामबांड इलाज माना जाता है. वहीं, माइग्रेन के दर्द को दूर करने के लिए भी पत्थरचट्टा के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको इसके पत्ते का लेप बनाकर माथे पर लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें: अमर फूल कई औषधीय गुणों से है भरपूर, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान
2. घाव भरने के लिए
शरीर पर चोट या धाल लगने पर और उसके निशान को दूर करने के लिए भी पत्थरचट्टा का उपयोग किया जा सकता है. इसमें जल्द से जल्द घाव भरने के साथ-साथ चोट के निशान ठीक करनी तक के गुण होते हैं. घाव पर लगाने के लिए आपको सबसे पहले पत्थरचट्टा की पत्तियों तोड़कर किसी बर्तन में गर्म करना है और इन्हें हाथों से मसलकर घाव पर लेप की तरह लगा लेना है.
3. रक्तचाप नियंत्रण (Hypertension)
अधिकतर लोगों में उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन की समस्या देखने को मिलती है, यह एक बड़ी बिमारी है जिससे आजकल ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. हाई बीपी की समस्या वाले लोगों के लिए पत्थरचट्टा काफी अच्छा माना जाता है, इसका सेवन करके इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको पत्थरचट्टा की पत्तियों को तोड़कर इनका रस निकालना है और इसका रोजाना 2 से 3 बार सेवन करना है.
4. गठिया में फायदेमंद
पत्थरचट्टा में कई औषधीय गुण होते हैं, जिनमें सूजन-रोधी और एनाल्जेसिक भी शामिल है. इसका तना दर्द और सूजन को काफी हद तक कम करने में मदद करता है. हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पत्थरचट्टा को वरदान माना जाता है. गठिया और जोड़ों के दर्द में इसका सेवन फायदेमंद होता है.
5. पथरी में फायदेमंद
पथरी की समस्या में भी पत्थरचट्टा काफी लाभदायक माना जाता है, इसमें पथरी को तोड़ने की क्षमता होची है. बता दें, गुर्दे की पथरी को बनने के लिए कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल की आवश्यकता होती है और पत्थरचट्टा का पौधा सैपोनिन कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल को तोड़ने का काम करता है. इसका सेवन करने से पथरियों टूट कर निकलने लग जाती है और किडनी को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.