Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 8 September, 2020 12:00 AM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 58 किमी दूर महासमुंद जिले के भलेसर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र ने 15 एकड़ की फलदार पौधों वाली नर्सरी तैयार की है. यह नर्सरी मनरेगा के तहत बनाई गई है. इस नर्सरी से मात्र ढा़ई साल में लगभग 17 तरह के फलदार पेड़ों की उन्नत किस्में तैयार कर ली गईं हैं. इस दौरान लगभग 18 हजार से अधकि किसानों को 1 लाख 63 हजार से ज्यादा फलदार पौधे दिए गए हैं. इससे अब तक 400 परिवारों को रोजगार भी मिला है. इस नर्सरी के लिए काम करने वाले श्रमिकों को लगभग 20 लाख रुपए की मजदूरी भी दी जा चुकी है. नर्सरी के वैज्ञानिकों का कहना है कि फलदार पौधों से छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को अतिरिक्त आमदनी कमाने का अच्छा मौका मिल रहा है.

17 किस्म के फलदार पेड़

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, यहां फलों का बगीचा भी तैयार किया गया है. वैज्ञानिकों ने कम से कम 17 किस्म के फलों के मातृवृक्ष तैयार किए हैं. इन वृक्षों द्वारा लगभग 12 हजार किस्नें तैयार की गई है, जो कि अनुवांशिक और भौतिक रुप से शुद्ध व स्वस्थ हैं. इससे फलों का अधिक उत्पादन भी हो रहा है. बता दें कि नर्सरी को मजदूरों के श्रमदान के जरिए 34 लाख रुपए में तैयार किया गया है.

इन 17 किस्मों के फलदार पौधे

आपको बता दें कि कृषि विज्ञान केंदर् ने उन्नत पौधशाला तैयार करने के लिए पूरे क्षेत्र को 15 भागों में बांटा दिया है. यहां अनार, अमरुद, नींबू, सीताफल, कटहल, बेर, मुनगा, अंजीर, चीकू, आम, जामुन, आंवला, बेल, संतरा, करौंदा, लसोडा एवं इमली के पौधों की रोपाई की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इनमें अमरुद की 3 किस्में इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ-49 और ललित शमिल हैं. इसके अलावा नींबू की कोंकण लेमन किस्म, अनार की भगवा किस्म, संतरा की कोंकण संतरा किस्म, अंजीर की पूना सलेक्शन किस्म, करौंदा की हरा-गुलाबी किस्म, मुनगा की पी.के.एम.-1 किस्म, आम की इंदिरा नंदिराज, आम्रपाली और मल्लिका किस्म शामिल हैं.

15 एकड़ में की नर्सरी तैयार

5 साल पहले 15 एकड़ की जमीन बंजर थी, लेकिन मनरेगा के तहत नर्सरी बनाने का काम शुरू किया गया. इसके बाद मजदूरों की मेहनत रंग लाई और बंजर जमीन हरीभरी बन गई है. यहां पर जमीन का चुनाव करने के बाद गैरजरूरी झाड़ियों की सफाई, गड्ढों की भराई और समतलीकरण जैसे काम किए गए थे.

पौधरोपण

सालभर बाद इस परियोजना के दूसरे चरण में उद्यानिकी पौधों के रोपण के लिए ले-आउट कर गड्ढों की खुदाई की गई. इस के लिए वैज्ञानिक पद्धति को अपनाया गया. इसके तहत गड्ढों को इस तरह खोदा गया कि 2 पौधों के बीच की दूरी के साथ ही 2 कतारों के बीच परस्पर 5 मीटर की दूरी रखी गई. पौधरोपण के लिए 1 मीटर लंबाई, 1 मीटर चौड़ाई और 1 मीटर गहराई के मापदण्ड को अपनाया गया. इसके साथ ही सभी गड्ढों की खुदाई की गई, ताकि पौधों के विकास के समय उनकी जड़ों को जमीन के अंदर वृद्धि के लिए पर्याप्त जगह मिल सके. इनमें गोबर खाद, मिट्टी, रेत और अन्य उपयुक्त खादों को मिलाकर भराई की गई. इससे पौधों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध हो पाए.

ये खबर भी पढ़े: आलूबुखारा की ये 3 किस्में बिक रही 180 रुपए किलो, 3 हफ्ते तक नहीं होती हैं खराब

English Summary: Agricultural scientists have prepared 12 thousand varieties of 17 fruit trees in a 15 acre nursery
Published on: 08 September 2020, 01:36 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now