अब पशुपालक और मछलीपालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पशुपालक और मछलीपालन के लिए काम करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले लोन पर 2 फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार इंटरेस्ट सब्वेंशन के साथ छोटा अवधि के लिए 2 लाख रूपये तक लोन लेने वाले ऐसे किसानों को 7 फीसदी ब्याज की दर से लोन दिया जाएगा जिससे उनको फायदा हो. दरअसल वर्ष 2018-19 और 2019-20 में लोन लेने वाले किसान भी इस स्कीम का बेहतरीन फायदा ले सकते है. इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पशुपालको और मछलीपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है.
समय से लोन चुकाने पर 3 की छूट
इसके साथ ही जो भी किसान समय पर लोन का भुगतान करेंगे तो उन किसानों को ब्याज पर तीन फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगा.इन नियमों के लागू होने के बादसमय पर लोन का भुगतान करने वाले किसानों वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 4 फीसदी दर से ब्याज का भुगतान करना होगा.
मछलीपालक और पशुपालकों को मिलेगा फायदा
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस साल ब्याज सब्सिडी छूट का फायदा अधिकतम 2 लाख रूपए तक की छोटी अवधि के लोन पर ही मिलेगा. इस छूट का फायदा लेने के लिए केवल मछलीपालन और पशुपालन में शामिल किसान ही होंगे. जो भी किसान पहले से ही केसीसी पर फसल लोन को ले रखे है. वह मछलीपालन और पशुपालन जैसी गतिविधियों में शामिल होते है. फसल लोन और मछलीपालन पशुपालन करने वाले किसान 3 लाख रूपये तक के लोन पर इस योजना का फायदा भी उठा सकते है जो कि इसी तरह का कार्य कर रहे है. इससे उनको दो लाख तक फायदा मिल जाएगा.