भारत में किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी नई-नई योजनाएं चला रही हैं. देश में आज भी कई किसान खेती के लिए बैल और हल का इस्तेमाल करते हैं. इससे उन्हें खेती करने में अधिक समय लगता है और मेहनत भी काफी ज्याद होती है. लेकिन उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना चला रही है. जिसके तहत राज्य सरकार खेती में काम आने वाली मशीनों पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है. यूपी सरकार इस योजना को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से चला रही है. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
इन कृषि यंत्रों पर मिर रही है सब्सिडी
भारत में खेती को सुगम बनाने के लिए वर्तमान में किसान पारंपरिक तौर के बजाए आधुनिक तौर-तरीकों को अपना रहे हैं. इससे किसान कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमा पा रहे हैं. बता दें कि खेती में काम आने वाले कई यंत्र किसानों के लिए खेतीबाड़ी को काफी आसान बना देते हैं. लेकिन अधिकतर कृषि यंत्रों की ज्यादा कीमत के चलते किसान इन्हें खरीद नहीं पाते. जिससे ये यंत्र किसान की पहुंच से बाहर हो जाते हैं. किसानों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार डिस्क प्लाउ, हल, टैक्टर माउंटेज स्प्रेयर, आलु खुदाई मशीन, पॉवर थ्रेशर और क्लीटवेटर समेत कई अन्य कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.
इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी
यदि आप भी एक किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने बेहद आवश्यक है. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अति आवश्यक है. यदि आपके पास ये नहीं है तो आप इस 50 प्रतिशत सब्सिडी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके अलावा यदि किसान ने कोई कृषि यंत्र खरीदा है तो उसका बिल उसके पास होना चाहिए. इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास जमीन के कागजात, पासपोर्ट साइज फोट और बैंक अकाउंट भी होना चाहिए.
सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा. अब यहां आपको कृषि यंत्रो के लिए बुकिंग एव टोकन जनरेट करने पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिस पर एक ओटीपी आएगा. अब इसके बाद आपको इसे पूरा भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको कृषक पंजीकरण संख्या को यहां भर देंना है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बेहद आसानी से उत्तर प्रदेश सरकार की कृषि यंत्रों पर चल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.