खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 24 September, 2022 12:00 AM IST
लड़कियों के लिए सरकारी योजनाएं

सरकार के द्वारा लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक आर्थिक सहायता करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक एक लंबी लिस्ट है. लेकिन कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जोकि बहुत ही खास हैं और असल में ज़मीनी स्तर पर लागू हुई हैं.

लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह एक केंद्र सरकार की योजना है जोकि पूरे देश में लागू है. इस योजना का उद्देश्य समाज में लड़कियों को गर्भ में ही खत्म करने की कुरीति को समाप्त करना और देश में लिंगानुपात के स्तर को ठीक करना और लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. यह मुख्य रूप से सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने में मदद करने के लिए एक शिक्षाआधारित योजना है और इसमें डायरेक्ट कैश ट्रांसफर शामिल नहीं है.

 ये भी पढ़ें: इस परिस्थिति में 3 बेटियों को मिलेगा सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ, जानें खाता खुलवाने का तरीका

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना हैजिसमें लड़की को प्राथमिक खाताधारक के रूप में रखा जाता हैजबकि उसके मातापिता कानूनी अभिभावक खाते के ज्वाइंट होल्डर होते हैं. यह खाता बालिका के 10 वर्ष के होने से पहले खोला जा सकता है और खाता खोलने के बाद इसमें 15 वर्षों तक पैसा जमा करने की आवश्यकता होती है.

बालिका समृद्धि योजाना

बालिका समृद्धि योजाना केंद्र सरकार की एक छात्रवृत्ति योजना है जोकि गरीबी रेखा से नीचे आने वाली लड़कियों और उनकी माताओं को आर्थिक रुप से सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है. योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों का ज्यादा से ज्यादा योगदान और स्कूलों में उनकी संख्या को बढ़ाना है. इस योजना के तहत बच्ची के पैदा होने पर दिया जाता है.

CBSE उड़ान स्कीम

CBSE उड़ान स्कीम शिक्षा मंत्रालय के द्वारा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों में लड़कियों के एडमिशन को बढ़ाना है. इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा में छात्राओं के लिए मुफ्त पढ़ाई का सामान जैसे ऑनलाइन वीडियो और दूसरी चीजें प्रदान करना है. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा के परिवार की आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

माध्यमिक शिक्षा योजना 

माध्यमिक शिक्षा योजना लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजना है. यह योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से चलाई जाती है और यह मुख्य रुप से पिछड़े वर्ग की लड़कियों के लिए है. इस योजना का लाभ सभी SC / ST वर्ग से आनी वाली लड़कियां जिन्होंने कक्षा 8 की परीक्षा पास की है उन्हें मिलता है. इसके अलावा अन्य वर्ग की लड़कियों को तभी इस योजना का लाभ मिलता है जब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से कक्षा 8 की परीक्षा पास की हो. योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की आयु 16 साल से कम होनी चाहिए.

English Summary: Top five government schemes for girls in india
Published on: 24 September 2022, 04:52 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now