Fish Farming Scheme: भारत में कृषि व पशुपालन के बाद मछली पालन सबसे बड़े पैमाने में किया जाता है. जिसके लिए सरकार भी मत्स्यपालकों को मछली पालन के लिए आर्थिक सहायता देती है और कई लाभकारी योजनाएं लेकर आती है.
इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने मछली पालन के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है. जिससे किसानों के लिए दोहरे आय के स्त्रोत भी खुल रहे हैं.
विश्व मछली पालन दिवस
विश्व मछली पालन दिवस हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य पर पंजाब सरकार के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने पंजाब में मत्स्य पालन के लिए 40 फीसद की सब्सिडी देने का ऐलान किया, जिससे किसान खेती के साथ मछली पालन कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
पंजाब में मछली पालन
बीते कुछ वक्त से सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी योजनाएं लेकर आ रही है, जिसमे केंद्र सरकार की पीएम मत्स्य संपदा योजना भी शामिल है. अब पंजाब सरकार ने भी मत्स्य पालन के लिए 40 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
बता दें कि पंजाब में तकरीबन 43,691 एकड़ में मत्स्य पालन किया जा रहा है, जिससे 647 टन मछलियों का उत्पादन होता है. राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा कर रही है, इसलिए सरकार निम्न आय वर्ग वाले ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पर अक्सर जलभराव देखने को मिलता है और खारा पानी होता है, वहां पर मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
इसी के साथ बहुत से किसान खेती के अलावा मत्स्य पालन को भी अपना रहे हैं, जिससे उनके लिए दोहरे आय के अवसर पैदा हो रहे हैं. सरकार के प्रोत्साहन के बाद पंजाब में 1200 एकड़ में झींगा पालन किया जा रहा है.
किसानों को 40% सब्सिडी
पंजाब सरकार मछली पालन के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, ताकि मछली पालन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके. राज्य सरकार ने इसी के तहत 40 फीसदी की सब्सिडी दे दी है.
यह भी पढ़ें: Kisan Udan Yojana: जल्द खराब होने वाले फल-सब्जी, डेयरी प्रोडक्ट को मुफ्त में प्लेन से करें ट्रांसपोर्ट
यानि कि यदि मत्स्य पालन के व्यवसाय में कुल लागत 5 लाख रुपए आती है, तब सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना का लाभ पाने के लिए पंजाब सरकार को आप आवेदन भेज सकते हैं. जिसके लिए आपको नजदीकी मछली पालन, पशुपालन और डेयरी विकास मंत्रालय के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते है.