Papaya Cultivation: देश के किसानों के हित के लिए भारत और राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाती रहती है. इसी दौरान बिहार सरकार राज्य के किसानों के हित के लिए सब्जियों की खेती पर अनुदान देने के लिए एक योजना लाई है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी पैदावार अच्छी कर काफी बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
अनुदान की राशि
बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को पपीते की खेती के लिए अनुदान दे रही है. इसके लिए सरकार किसानों को 75 फीसदी तक का अनुदान दे रही है. अगर आप किसान भाईयो को एक एकड़ के खेत में पपीते की खेती लिए 60 हजार रुपये का खर्च आता है तो इसके लिए सरकार 45 हजार रुपये तक की सब्सिडी देगी.
बीमा योजना से लाभ
अगर आपके फसल में कोई रोग या फिर खराब मौसम की वजह से नुकसान पहुंचता है तो इससे बचाव के लिए आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पपीते की फसल के लिए सिर्फ 5 प्रतिशत का प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
बाजार में मांग
पपीते में विटामिन ए, सी, प्रोटीन, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और आयरन काफी मात्रा में पाए जाते हैं. इसका उपयोग रोगों से बचाव में भी किया जाता है. जिस कारण इसकी बाजार में अच्छी खासी मांग रहती है.
ये भी पढ़ें: केले की बागवानी पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन
अगर आप बिहार राज्य से हैं तो पपीते की खेती की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत बिहार के हॉर्टीकल्चर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप राज्य के कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.