रबी सीजन आते ही गेहूं की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ जाती है, कैसे इसके बीज खरीदें और कैसे बुवाई करें. ऐसे में राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक नयी पहल की है. जिससे किसानों को अधिक लाभ होगा. दरसल, राजस्थान कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सरकार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
बता दें कि यह सब्सिडी राजस्थान कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जा रही है, जिसमें किसानों को बीज की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिसमें अगर किसान अभी बाज़ार में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन और राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा प्रमाणित गेहूं के बीज खरीदने जाते हैं तो उन्हें 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक बीज की कीमत देनी पड़ेगी. जिसमें किसानों को गेहूं के बीज 17 रुपए किलो की दर से 680 रुपए में 40 किलो का बैग उपलब्ध कराया जाएगा.
बीज खरीदने के लिए क्या करना होगा? (What To Do To Buy Seeds)
यह सब्सिडी राजस्थान कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जा रही है, जिसमें किसानों को बीज की खरीद करने के लिए नवीनतम जमाबंदी और आधार कार्ड जमा करना होगा, इसके बाद कृषि पर्यवेक्षकों से भूमि के हिसाब से परमिट बनवाकर सहकारी समितियों से बीज प्राप्त करना होगा.
गेहूं के बीज का आवंटन हुआ कम (Wheat Seed Allocation Reduced)
इस साल गेहूं की बीज में कमी पाई गई है, जिससे यह मुनाफा सिमित किसानों को ही मिल पायेगा. आपको बता दें राज्य की सिकराय तहसील में लगभग 250 क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है, जिसमें लगभग 90 क्विंटल गेहूं का वितरण भी कर दिया गया है. लेकिन इस बार अनुदानित बीज का वितरण कम हुआ है, जिसके कारण कई किसान इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे.
वहीं बात करें पिछले वर्ष 700 क्विंटल बीज का आवंटन किया गया था, लेकिन इस बार सिर्फ 250 क्विंटल बीज का ही आवंटन हुआ है. बता दें इससे पहले राजस्थान के साथ यह अन्य प्रदेशों में भी सरकारों ने अनुदित बीज का आवंटन किया है, वहां भी 50% सब्सिडी पर बीज मिली है. ऐसी ही कृषि से जुड़ी जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.