खुशखबरी! किसान अब सोलर पावर प्लांट लगाकर बेच सकेंगे बिजली, 25 साल तक होगी तगड़ी कमाई सरकार का बड़ा कदम: फर्जी BPL कार्ड पर 20 अप्रैल से पहले सुधारें डेटा, नहीं तो होगी FIR! Black Pepper: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव बना काली मिर्च का नया हब, जानें कैसे यहां के किसान बढ़ा रहे अपनी उपज Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 19 April, 2023 12:00 AM IST
सोलर पैनल के लिए अलग-अलग सब्सिडी देती हैं सरकारें

सोलर पैनल की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महंगी बिजली से राहत पाने के लिए लोग हर जगह सोलर पैनल लगा रहे हैं. इसका इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर होने लगा है. इससे काफी फायदा भी हो रहा है. उदाहरण के तौर पर जहां बिजली के लिए पांच से 10 रुपये खर्च हो रहे हैं, वहां सोलर से 4.50 रुपये में ही पावर की कमी पूरी हो जाती है. सरकार भी इसको लेकर प्रोत्साहित कर रही है. भारत सरकार श्रेणी के हिसाब से सोलर पैनल पर सब्सिडी देती है. जैसे कि सामान्य राज्यों के लिए भारत सरकार सोलर पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है. इसका मतलब है की अगर 1 लाख रुपए का सोलर पैनल खरीदा तो इसके ऊपर सरकार 30 प्रतिशत यानी कि 30000 रुपये की छूट देगी. इसके अलावा सरकार ने सोलर पैनल लेने के लिए लोन का भी प्रावधान रखा है. वहीं, विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए  70 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. उनमें सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के साथ लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार शामिल हैं. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सोलर पर सब्सिडी देती हैं. आइये, उनके बारे में जानें-

उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश सरकार 3 किलोवाट वाले सोलर पैनल पर 40 प्रतिशत सब्सिडी देती है. वहीं, सरकार की तरफ 10 किलो वाट वाले सोलर पैनल पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.

बिहार- बिहार सरकार 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर 65 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. इसके अलावा, उससे अधिक क्षमता वाले पैनल पर सरकार की तरफ से 45 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.

झारखंड- झारखंड में सोलर पैनल को लेकर सरकार की नीति बेहद आकर्षक है. वैसे तो तीन से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 20 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान है लेकिन किसी व्यक्ति की आय सालाना तीन लाख रुपये से कम है तो उसे 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा, किसान अगर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल खेती संबंधित कार्यों में करते हैं तो उन्हें 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.

राजस्थान- इस राज्य की राजनीति पूरी तरह से कृषि पर आधारित होती है. किसान यहां के सबसे बड़े वोट बैंक हैं. यहां 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल की खरीद पर राज्य सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी देती है. जबकि इससे अधिक क्षमता वाले पैनल पर 20 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान है.

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश सरकार भी 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. इसके अलावा, उससे अधिक क्षमता वाले पैनल पर सरकार की तरफ से 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.

छत्तीसगढ़- ज्यादातर राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी एक से तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. इसके अलावा, उससे अधिक क्षमता वाले पैनल पर सरकार की तरफ से 20 प्रतिशत का अनुदान मिलता है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सोलर पैनल की कीमत किलोवाट के हिसाब से बढ़ती जाती है. इनका प्राइस रेंज एक लाख से 10 लाख के बीच होता है.     

English Summary: Solar Subsidy given by government of india uttar Pradesh, Bihar and other state, know about this
Published on: 19 April 2023, 05:15 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now