सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई है. उन्हीं योजनाओं में से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह एक ऐसी सरकारी योजना (Government Scheme) है जो किसानों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर करती है. सरकार इस योजना के साथ-साथ कई अन्य कारगर योजनाएं भी शुरू कर रही है. जिससे किसानों को कई तरह के लाभ प्रदान किए जाएंगे. इससे किसानों को हर तरह की सुविधा और कृषि संबंधी जानकारी Online प्लेटफार्म के जरिए उनके मोबाइल फोन पर ही मिल सकेगी.
कौन बनवा रहा है ये App?
दरअसल राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों के लिए ऐसे 150 एप (App) बनवा रही है. जिसमें से अभी 20 एप तैयार भी हो चुके हैं.
क्या होगा इन App में खास ?
ये कृषि संबंधी एप (Agriculture Related Apps) विकसित होने के बाद किसानों को सब्सिडी के आवेदन (Subsidy Apply) से लेकर कृषि भुगतान और कई अन्य तरह की जरूरी सुविधा Online ही मिल सकेंगी. जिससे किसानों को घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल जाएगी उन्हें लंबी कतारों में लग कर आवेदन या फिर भुगतान के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.
कहा होंगे ये App उपलब्ध ?
इन सभी एप को ’राज किसान साथी’ पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे किसान आसानी से डाउनलोड कर कृषि सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इन Apps से किसानों को होगा कितना फायदा
इससे किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की सरकारी योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.
सब्सिडी योजनाओं (Subsidy Schemes) में आवेदन की प्रक्रिया को काफी हद तक सरल बना दिया जाएगा.
इस पोर्टल में कृषि, कृषि विपणन, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को भी जोड़ा गया है.