PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 24 January, 2024 12:00 AM IST
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा पाने के लिए जल्द करें ये काम

PM Kisan 16th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. किसान भूलकर इसे अनदेखा न करें. ऐसा करने से उनकी 16वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. दरअसल, ये अपडेट ई-केवाईसी को लेकर है. जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द इसे पूरा कर लें. समय पर ऐसा न करने से आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है. ऐसे में किसान भाई आज ही अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें.

खाता हो जाएगा इनएक्टिव

जिन किसानों ने अभी तक अपनी ई- केवाईसी (How to do PM Kisan e-KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वह जल्द इसे पूरा करें. इसके लिए 31 जनवरी की अंतिम तिथि तय की गई है. ऐसा न करने से किसानों के खाते में पीएम किसान की 16वीं किस्त का पैसा 0हीं आएगी. इतना ही नहीं, ई- केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों के खाते भी इनएक्टिव हो जाएंगे.

शिविर आयोजित कर हो रहा पंजीकरण

इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिल सके, इसके लिए भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे सीएससी या ई-मित्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो दो-दो हजार रुपये की किस्त में किसानों के खाते में आते हैं. जिन भी किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होती है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. ऐसे किसान जिन्होंने अब तक आधार सीडिंग और भूमि सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें ये काम जल्दी निपटा लेना चाहिए. यदि 31 जनवरी तक केवाईसी पूरी नहीं होती है उन्हें योजना के लिए अपात्र मान लिया जाएगा.

पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

योजना से जुड़ी ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी के प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें. अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें.

  • यहां अब अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • ऐसा करने ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें. आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.

  • इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: PM Kisan 16th Installment How to do PM Kisan do e-KYC before 31st January otherwise your account will become inactive
Published on: 24 January 2024, 12:11 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now