हमारे समाज में आज भी बेटियों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. बेटी को कहीं लक्ष्मी माना जाता है, तो कहीं उसकी भ्रूण हत्या ही कर दी जाती थी. आज भी हमारे देश में कई राज्य कई परिवार ऐसे हैं, जो बेटियों को बोझ समझते हैं. ऐसे में सरकार ने इस चिंता और अवधारणा को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना को लागू किया है.
ताकि माँ-बाप बेटियों को बोझ ना समझते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केन्द्रित कर सकें. उनकी शादी की चिंता अब सरकार की जिम्मेदारी है. जी हाँ यह पहल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, ताकि बेटियों को भी उनका हक मिल सके.
देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बालिका अनुदान योजना (Balika Anudaan Yojna) को शुरू किया गया है. यह योजना देश में रह रहे सभी गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गयी है. जिसके अंतर्गत सभी SC/ST/OBC वाले BPL श्रेणी के लोग एवं सामान्य वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाने के लिए अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाएगी, क्योंकि गरीब लोग आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं. इस डर से उनकी और उनके बेटियों के जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह योजना आरम्भ की, जिसके तहत परिवार की दो बेटियों को विवाह के समय 50,000 रुपये की मदद राशि प्रदान की जाएगी.
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 18 साल (18 Year) से अधिक उम्र वाली लड़कियों व विधवा महिला की लड़कियों को ही दिया जाएगा. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. बता दें कि आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बालिका अनुदान योजना 2022 (Balika Anudaan Scheme 2022)
यह योजना सभी गरीब लोग और BPL श्रेणी के गरीब परिवार के बेटियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. वह अपनी बेटियों का विवाह अब बिना किसी आर्थिक परेशानी से आसानी से करवा सकेंगे. इस योजना के लिए आवेदक परिवार की साल की आय 15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीँ 18 वर्ष पूरे होने के पश्चात ही इसका लाभ मिलेगा. परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा. यह अनुदान राशि जब बेटी का विवाह होगा, तभी लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. यदि आवेदक पहले से किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे होंगे, तो वह इस योजन का लाभ नहीं ले पाएंगे.
बालिका अनुदान योजना से जुड़ी मुख्य बातें (Key things related to the Balika Anudaan scheme)
-
पीएम बालिका अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार को बेटियों की शादी हेतु 50,000 रुपये की वित्तीय राशि सहायता दी जाएगी.
-
आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए और वह खता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
-
इस योजना के जरिये बेटियों के प्रति लोगो की नकारात्मक सोच को बदलना सरकार का लक्ष्य है.
-
बालिका अनुदान योजना के तहत अब लड़कियों की भ्रूण हत्या भी नहीं होंगी और लोग लड़कियों को भोज भी नहीं समझेंगे.
-
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
-
Balika Anudan Yojana योजना महिलाओं को और अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर, बनाती है.
-
अगर किसी परिवार ने लड़की गोद ली होगी वह भी इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिसे परिवार की पहली बेटी मानकर विवाह हेतु अनुदान राशि दी जाएगी.
-
आवेदक की परिवार की दो बेटियों को ही योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सहायता राशि मिलेगी.
पीएम बालिका अनुदान योजना की पात्रता (Eligibility of PM Balikaa anudaan Scheme)
-
अगर आवेदक पहले से किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे होंगे तो वह इस योजना के पात्र नहीं हैं.
-
अनुदान योजना का लाभ BPL श्रेणी व सामान्य परिवार के गरीब लोगों की लड़कियाँ ले सकेंगी.
-
जिस आवेदक की वार्षिक आय 15000 से कम होगी योजना का आवेदन कर पाएंगे.
-
लाभार्थी लड़की की उम्र 18 साल होनी जरुरी है.
-
आवेदक का बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे: बैंक ऑफ़ इंडिया, आंध्राबैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, देना बैंक, यूको बैंक आदि में होना जरुरी है.
-
अगर लाभार्थी की बेटी के 18 साल पूरे होने पर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि सरकार को वापस देनी होगी.
आवश्यक दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
जातिप्रमाण पत्र
-
बेटी की आयु प्रमाणपत्र
-
राशन कार्ड
-
आय प्रमाणपत्र
-
बैंक पासबुक
-
बैंक अकाउंट नंबर व ifsc कोड
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो