किसानों की आय में वृद्धि करना एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार ने 26 सितम्बर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamntri Kisan Kalyan Yojana) को शुरू की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर स्थिति प्रदान करना है.
क्या है किसान कल्याण योजना? (What is Kisan Kalyan Yojana?)
इसी बीच आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamntri Kisan Kalyan Yojana) को किसान सम्मान निधि योजना से भी जोड़ दिया गया है. इस योजना के तहत किसानों को 2000-2000 रुपए की तीन समान किस्तों में राशि दी जाती है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि उन किसानों को लाभ की राशि पहुंचाई जाएगी, जो पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हुए हैं, उन्हें इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
किसान कल्याण योजना के लाभ ( Benefits of Kisan Kalyan Yojana)
-
राज्य के किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी.
-
किसानों को आर्थिक सहायता के रुप में 6000 रुपए दिए जाएंगे.
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को जोड़ दिया गया है.
-
आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना होगा.
-
इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
-
इस योजना की सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी.
किसान कल्याण योजना के लिए पात्रता ( Eligibility of Kisan Kalyan Yojana)
-
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
-
इस योजना का लाभ केवल किसान को ही मिलेगा.
-
इस योजना के अंतर्गत आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए.
-
आवेदक के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए, जिसमें वह खेती करता हो.
किसान कल्याण योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Necessary Documents for Mukhyamntri Kisan Kalyan Yojana)
-
पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
-
आधार कार्ड
-
मूल निवास प्रमाण पत्र
-
किसान विकास पत्र या फिर किसान क्रेडिट कार्ड
-
राशन कार्ड
किसान कल्याण योजना में कैसे करें आवेदन ( How To Register In Kisan Kalyan Yojana)
-
इस योजना का आवेदन लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से कर सकते हैं.
-
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फॉर्म को कम्प्यूटर से डाउनलोड करना होगा.
-
इसके साथ ही फॉर्म को भरकर और और जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करके पटवारी के पास जमा करना होगा.
-
बता दें कि आप आवेदन फॉर्म https://sarkariyojnanews.com/wp-content/uploads/2021/03/MP-Mukhyamantri-Kisan-Kalyan-Yojana-Form-PDF.pdf लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.