आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पैसा महफूज करने का सबसे बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं. जी हाँ, हम में से कई लोग इस दुविधा में रहते हैं कि पैसे को सुरक्षित करने के लिए बैंक या डाकघर में से कौन सा अच्छा विकल्प होगा. तो चलिए इस बात की पूरी जानकारी देते हैं.
आपको बता दें कि बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट पॉलिसी के जरिये पैसे को निश्चित समय के लिए सुरक्षित किया जा सकता है, क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा विकल्प है, जिसमें बिना जोखिम के पैसा निवेश कर सुरक्षित रखा जा सकता है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में 7 दिन से लेकर 10 साल तक पैसा निवेश किया जा सकता है.
बता दें कि अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में मैच्योरिटी (Maturity) से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपको इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है. FD की ब्याज दर पूरी तरह से मैच्योरिटी अवधि पर निर्भर करती है. सभी सरकारी बैंकों और संस्थाओं में ब्याज दर अलग-अलग होती है जो 4 फीसदी से 7.5 फीसदी तक होती है.
इसे पढ़ें- Indian Post Office Deposit Scheme में 10,000 रुपए निवेश से पाएं 16 लाख, पढ़िए पूरी डिटेल
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposit)
यहाँ हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) की, जिसे पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट भी कहा जाता है. यह सबसे लोकप्रिय डाकघर बचत योजनाओं में से एक है. इसमें पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट एक, दो तीन और 5 सालों के लिए की जाती है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ब्याज दर समय के अनुसार बदलती रहती है.
टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme)
वहीँ टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करें, तो आप इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होगा, जिसमें आपको 5 साल के बाद करीब 6,91,500 रुपये प्राप्त होंगे. इस स्कीम में पैसा डबल होने में 129 महीने लगते हैं.