e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 8 May, 2025 12:00 AM IST
Khet Talai Scheme: राजस्थान सरकार की खेत तलाई योजना: किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा 90% तक अनुदान (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Farmer Subsidy 2025: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. “खेत तलाई योजना” राज्य सरकार की इस बेहतरीन स्कीम के अंतर्गत किसानों को उनके खेतों में तलाई (फार्म पोंड/Farm Pond) निर्माण हेतु अधिकतम 90% या अधिकतम 1,35,000 रुपए तक अनुदान दिया जाएगा, जिससे वर्षा जल को संग्रहित कर सिंचाई कार्यों में उपयोग किया जा सके. यह योजना जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी.

ध्यान रहे कि आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा मौका निरीक्षण किया जाएगा. निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद ही तलाई का निर्माण किया जा सकेगा. अनुदान की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी. यह योजना चालू वित्तीय वर्ष तक मान्य है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को एकत्रित कर सिंचाई में उपयोग करना है, जिससे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी खेती संभव हो सके. खेत तलाई में संचित पानी से रबी और खरीफ दोनों मौसमों में सिंचाई की जा सकती है.

देय अनुदान

राजस्थान सरकार की खेत तलाई योजना/Khet Talai Scheme के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के किसानों को अनुदान की सुविधा दी जा रही है.

  • अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु और सीमांत किसानों को:
    • कच्ची खेत तलाई पर इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपए
    • प्लास्टिक लाइनिंग युक्त तलाई पर 90% या अधिकतम 1,35,000 रुपए
  • अन्य श्रेणी के किसानों को:
    • कच्ची तलाई पर 60% या 63,000 रुपए
    • प्लास्टिक लाइनिंग युक्त तलाई पर 80% या 1,20,000 रुपए

यह अनुदान केवल 400 घनमीटर या उससे अधिक क्षमता की खेत तलाई पर ही देय होगा.

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • किसान के नाम न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए.
  • संयुक्त खातेदार होने की स्थिति में भी एक स्थान पर न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर भूमि अनिवार्य है.
  • आधार कार्ड / जनाधार कार्ड और 6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो ऐसी जमाबंदी की नकल आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी.

कैसे करें आवेदन?

किसान राज किसान साथी पोर्टल/ Raj Kisan Sathi Portal पर स्वयं लॉगिन कर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की रसीद भी ऑनलाइन ही मिलेगी.

English Summary: Khet talai scheme rajasthan farmer for subsidy 135000 benefits apply online
Published on: 08 May 2025, 01:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now