हरियाणा सरकार ने राज्यों के किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए पिछले साल सुंडी से हुई प्रभावित फसलों के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी.किसानों को मुआवजा देने की बात खुद हरियाणा के कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने की है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सुंडी से प्रभावित हुई फसलें जैसे सरसों,बाजरा और कपास की फसल को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा.
इस मुआवजे की धन राशि जल्दी ही किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.उन्होंने ये भी कहां कि इस योजना में सरकार ने करीब 545 करोड़ रुपए तक का खर्च तय किया है. जो पुरी तरह से सिर्फ किसान भाइयों के लिए होगा. उन्होंने यह भी कहा की सरकार की तरफ से इस योजना पर काम पूरा हो चुका है.
आपको बता दें कि इसी प्रकार से किसानों के लिए लाल सुंडी से हुई प्रभावित फसल जैसे- सरसों, बाजरा और कपास की फसल के लिए भी सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. इस मुआवजे की धन राशि का बजट लगभग 800 करोड़ रुपए तय किया गया है.
सिरसा के किसानों के लिए 195 करोड़ और हिरास के लिए 280 करोड़ रुपये (195 crores for Sirsa farmers and 280 crores for deer)
सरकार के द्वारा किसानों के खाते में सुंडी से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजे की धनराशि हर राज्यों के लिए अलग-अलग तय की गई है. इसमें अकेले सिर्फ सिरसा के किसानों के लिए लगभग 195 करोड़ रूपये और वहीं लगभग 280 रुपये हिसार के किसानों के लिए तय की गई है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को सेक्टर- 13 स्थित अपने निवास पर सिरसा से आए हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना को किसान संगठनों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा. जिससे की इस योजना की धनराशि जरूरतमंद किसानों की भलाई में लग सके.उन्होंने अप्रैल तक किसानों के खाते में मुआवजे राशि को जारी करने की प्रक्रिया का आश्वासन दिया है.
बीमा कंपनी ने किसानों को दिया क्लेम का पूरा पैसा (Insurance company gave full claim money to farmers)
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह भी कहा कि हरियाणा एक ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर बीमा कंपनी ने किसानों से कोई मुनाफा नहीं कमाया है, बल्कि कंपनी ने किसानों को क्लेम का पूरा पैसा उन्हें दिया है.
सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है और रहेगी.इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की जिस किसानों का पिछले साल फसलों को बीमा नहीं हो पाया था.उनकी सरकार की तरफ से गिरदावरी करवाई गई है.ऐसे में किसान भाइयों के लिए करीब 545 करोड़ रुपए मुआवजा राशि तय की गई है. जिसे किसानों के खाते में जल्दी ही भेज दिया जाएगा.
सिरसा में चल रहे धरने को समाप्त करने का ऐलान (Announcement to end the ongoing sit-in in Sirsa)
हरियाणा किसान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, जिलाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां, सतपाल सिंह, बलवंत सिंह कालांवाली, प्रगट सिंह और सिरसा से कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल मौजूद रहे.जिन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कई ऐसे गांव है,जहां वर्ष 2019-20 के क्लेम का पैसै बीमा कंपनी ने रोक रखा है.
इस मसले को हल करने के लिए बीमा कंपनी तकनीकी कमेटी के पास पहुंची हुई है.उन्होंने यह भी कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों को वादा किया है कि उनका पैसा जल्दी ही उनको लोटा दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कृषि मंत्री के सामने किसान संगठन के द्वारा सिरसा में चल रहे धरने को भी खत्म करने की घोषणा की.