Chattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों को बांस और सागौन के पेड़ों की खेती करने पर 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने जा रही है. यह अनुदान मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत दिया जाएगा. इस योजना में किसानों को 5 एकड़ की भूमि पर पौधे लगाने पर 100 प्रतिशत का अनुदान और और 5 एकड़ से अधिक के खेत पर 50 प्रतिशत तक की आर्थिक सहयोग की योजना बनाई गई है.
इस योजना का लाभ किसानों के साथ-साथ निजी संस्थाएं भी ले सकती हैं. किसानों को यह सहायता सागौन और टिशू कल्चर बांस जैसे पौधों पर दी जाएगी. सरकार ने फैसल किया है कि किसानों को सब्सिडी के अलावा, जब यह पेड़ बड़े हो जाएंगे तो इनकी खरीददारी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.
छत्तीसगढ़ सरकार का ये फैसला किसानों के आर्थिक हालात को और भी बेहतर करेगा. राज्य की आधी से भी ज्यादा आबाद खेती पर ही निर्भर है. सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए पेड़ों की खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है.
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो किसानों का पेड़ों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. किसान लोग भी फसलों की खेती करने के साथ-साथ पेड़ों की खेती में अपना हाथ आजमा रहे हैं. यह तरीका किसानों की आय को भी दुगना करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: Bamboo Drip Irrigation: बांस की ड्रिप सिंचाई तकनीक और फायदे
मुख्मंत्री वृक्ष संपदा योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की अपनी खुद की जमीन हो, इसके अलावा पट्टे की या ग्राम पंचायत के खेत में काम करने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिल सकता है. इस योजना के तहत किसानों को तकरीबन 5 हजार पौधों के लिए 1000 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी वन विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा. वहां इस योजना से जुड़े फॉर्म आपको मिल जाएंगे. किसान के पास आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खाता-खतौनी, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरूरी है.