बिहार में खेती के लिए सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को पटवन (सिंचाई) की होती है. इसके लिए बिहार सरकार हर साल महत्वपूर्ण कदम उठाती है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए ‘सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना’ शुरू की है. सरकार की यह स्कीम उद्यान विभाग, बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई है. ताकि किसानों को फसल से अच्छी उपज और सिंचाई के लिए परेशानी न उठानी पड़े.
वही, राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए ‘सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना’ के तहत करीब 80% तक अनुदान दिया जाएगा. यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. आइए सरकार की इस पहल के बारे में यहां जानते हैं...
इन किसानों को मिलेगी 80% सब्सिडी
‘सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना’ के तहत राज्य के किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खेत की सिंचाई करने के लिए मोटर पंप खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के किसानों को अनुदान की राशि अलग-अलग तय की है, जो कुछ इस प्रकार से हैं. जैसे कि- जनरल जाति के किसानों को 50% का अनुदान मिलेगा. ओबीसी कैटेगरी के किसानों को 80% अनुदान की राशि मिलेगी यानी किसान 57,600 तक का अनुदान इन किसानों को प्राप्त होगी.
8 जिलों को मिलेगी वोरिंग की सुविधा
इस योजना के तहत जल संसाधन की कमी को देखते हुए उद्यान निदेशालय पटना के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि बिहार के करीब 8 जिलों में वोरिंग की सुविधा किसानों को प्राप्त होगी. इसके लिए सरकार ने प्लान भी तैयार कर लिया है. दरअसल, इस योजना लाभ दो या दो से अधिक किसान समूह बनाकर ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि सरकार की इस स्कीम से लाभ पहले आओ पहले पाओ का आधार ही प्राप्त होगा.
‘सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना’ में ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बिहार सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको उद्यान कार्यालय या प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क करना होगा. जहां इस योजना में सरलता से आवेदन कर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
नोट: ‘सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना’ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान खगड़िया जिला उद्यान कार्यालय या प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं. इस योजना का लाभ किसानों को निशुल्क दिया जा रहा है.
लेखक: नित्या दुबे