Beekeeping Subsidy in Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में मधुमक्खी पालन बढ़ाने और साथ ही प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन/ Madhumakhi Palan करने पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सुविधा राज्य सरकार की मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन योजना के तहत दिया जा रहा है. बता दें कि उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.
वही, राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों को बी बॉक्स, बीहाइव्स,हनी एक्सट्रैक्टर्स और फूड ग्रेड कंटेनर्स आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 80% सब्सिडी
उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा मधुमक्खी पालन और शहद का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को 80 प्रतिशत तक मधुमक्खी पालन करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा इस सुविधा के साथ किसानों को बी बॉक्स, बीहाइव्स, हनी एक्सट्रेक्टर्स और फूड ग्रेड कंटेनर्स भी प्राप्त होंगे. ताकि वह फसलों के उत्पादकता में भी बढ़ोत्तरी कर अपनी आय को बढ़ा सके.
मधुमक्खी पालन सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन?
बिहार सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन वन टाइम पासवर्ड (OTP) पर आधारित है.
मधुमक्खी पालन से सालाना मुनाफा
किसान एक मधुमक्खी बॉक्स से सालाना करीब 40 किलो शहद तक का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, भारतीय बाजार में शहद की कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है और शुद्ध शहद करीब 700 रुपये किलो बिकता है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए, तो किसान मधुमक्खी बॉक्स से एक साल में लगभग 20,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बाढ़ या आपदा में मवेशी की मौत होने पर मिलेगा मुआवजा, जानें क्या है पूरी योजना?
मधुमक्खी पालन पर कुल खर्च
अगर हिसाब लगाया जाए, तो किसान मधुमक्खी पालन की शुरुआत/ Beginning of Beekeeping 10 से 20 मधुमक्खी बॉक्स से भी कर सकते हैं. अगर वह 100 पेटियों की इकाई से मधुमक्खी का कारोबार शुरू करते हैं, तो इसके लिए 5 लाख के करीब खर्च आएगा. वहीं, किसान 100 मधुमक्खी बॉक्स से 4 हजार किलो शहद निकाल सकते हैं. अगर एक किलो शुद्ध शहद की कीमत 700 रुपए के करीब है तो आप इससे ढाई लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.