e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 10 July, 2025 12:00 AM IST
किसानों के लिए खुशखबरी: बायो गैस और वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पर मिलेगी भारी सब्सिडी (Image Source: Freepik)

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर मदद करती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने हाल ही में एक नई पहल की है. वित्त वर्ष 2025-26 से सभी 38 जिलों में किसानों को पक्का वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, गोबर/बायो गैस प्लांट और कमर्शियल वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने के लिए 50% अनुदान (सब्सिडी) भी दिया जाएगा. यह योजना चौथे कृषि रोडमैप 2023-28 के अंतर्गत चलाई जा रही है.

ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम राज्य सरकार की इस पहल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पक्का वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पर 50% अनुदान

राज्य के कृषि विभाग के अनुसार, 75 घन फीट क्षमता वाले पक्के वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर किसानों को लागत का 50% या अधिकतम 5,000 रुपए (जो भी राशि कम हो) का अनुदान दिया जाएगा. यदि किसान के पास पशुधन है और वह खेती करता है, तो उसे अधिकतम तीन यूनिट तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. इस योजना के लिए वर्ष 2025-26 में 20,000 यूनिट्स के निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.

बायो गैस प्लांट पर मिलेगा 22,500 रुपए तक का अनुदान

राज्य सरकार 2 घन मीटर उत्पादन क्षमता वाले बायो गैस प्लांट पर भी अनुदान दे रही है. इस प्लांट के लिए किसानों को लागत का 50% या अधिकतम 21,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, 1,500 रुपए की टर्न की राशि मिलाकर कुल 22,500 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा. सरकार ने वर्ष 2025-26 में ऐसे 100 प्लांट्स बनाने का लक्ष्य रखा है, जिस पर 22.50 लाख रुपए का बजट तय किया गया है.

कमर्शियल वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पर मिलेगा बड़ा अनुदान

एफपीओ, किसान उत्पादक समूह, स्टार्टअप, एनजीओ और कृषि विज्ञान केंद्रों को कमर्शियल स्तर पर वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर भी अनुदान दिया जाएगा. यूनिट की क्षमता के अनुसार 1,000, 2,000 और 3,000 मीट्रिक टन क्षमता वाली इकाइयों के लिए क्रमशः 6.40 लाख रुपए, 12.80 लाख रुपए और 20 लाख रुपए की दर से 40% सब्सिडी दी जाएगी. इस पहल के लिए राज्य सरकार ने कुल 10 यूनिट्स के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है.

English Summary: Bihar farmers Scheme 50 percent subsidy on bio gas plant and vermicompost unit latest news Update
Published on: 10 July 2025, 03:06 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now