हमारे देश का आधार कृषि है, और सरकार इनोवेशन और कुछ ठोस उपायों के जरिए देश के इस आधार को मजबूत बनाने के लिए किसानों के लिए तरह – तरह की योजनायें लाती है . एक ऐसी ही योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना, यदि आप किसान है और आपको नहीं मिली है 9 वीं किस्त की राशि, तो आपको क्या करना है, कहाँ कर सकते है शिकायत जानने के लिए पढ़िएं यह ख़बर
9 अगस्त को जारी हुई थी 9 वी क़िस्त
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 अगस्त 2021 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9 वीं किस्त जारी की है. इस योजना के लिए नामांकन करवाने वाले कई किसानों के खाते में पैसे आ गए है. लेकिन यदि आपके खाते में किसान सम्मान निधि की 9 वी किस्त की राशि अभी नहीं आयी है तो, आपको परेशान होने की जरुरत नही है. इसके लिए आप सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर (Kisan Fund Helpline Number) पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के लेखाकार और कृषि अधिकारी से भी संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे जांचे लिस्ट में नाम– (Name in such check list)
सरकार की ओर से किसानों को 9वीं किस्त जारी की जा चुकी है. इसे चेक करने के लिए आपको अपना नाम लिस्ट में चेक करना होगा कि आपके अकाउंट में पैसा आया है नहीं ?.
इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको होम पेज पर किसानों का कोना दिखाई देगा उसमें लाभार्थी सूची के विकल्प पर जाना है.
उसके बाद आपको अपने राज्य , जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव के नाम का चयन करना है.
इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट अर्थात रिपोर्ट पाने के बटन पर क्लिक करना है और आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते है .
पीएम किसान योजना की किस्त ना आने के ये हो सकते है कारण (Reasons for not coming in installment of PM Kisan Yojana )
बैंक अकाउंट नंबर आधार से लिंक ना होना
पीएम किसान फंड के लिए सही बैंक अकाउंट नंबर का ना होना.
हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत –(Complain on helpline number)
यदि आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड है और अकाउंट में 9वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है तो ऐसे में आप निम्न फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते है -
हेल्पलाइन नंबर - 155261
1800115526
या फिर 011-23381092
साथ ही आप अपनी शिकायत pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं.
सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.