Makhana Cultivation: दक्षिण बिहार के ज्यादातर किसान बड़े पैमाने पर मखाने की खेती करके लाभ कमा रहे हैं. क्योंकि ड्राई फ्रूट में मखाने का अपना अलग ही एक महत्व होता है. यह सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार मखाने की खेती करने वाले किसानों की आर्थिक रूप से मदद कर रही है. दरअसल, बिहार सरकार ने हाल ही में मखाना विकास योजना 2023-24 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मखाने की खेती, मखाना भंडारण और बीज वितरण कार्यक्रम पर किसानों को करीब 75 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य सरकार की इस योजना में बिहार के लगभग 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा और खगड़िया आदि शामिल हैं.
बता दें कि मखाना विकास योजना 2023-24 का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू कर दी है. ताकि राज्य में जल्द से जल्द मखाना के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों की भी आय में वृद्धि हो सके.
मखाने की खेती पर सब्सिडी
बिहार सरकार ने मखाने की खेती करने वाले किसानों की प्रति हेक्टेयर इकाई लागत लगभग 97,000 रुपये तक तय की है, जिस पर सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. कहने का मतलब यह है कि किसान की लागत का 75,750 रुपये सब्सिडी के रूप में सरकार से प्राप्त होंगे. लेकिन ध्यान रहे कि यह सब्सिडी मखाने की उन्नत किस्में स्वर्ण वेदेही एवं सबौर मखाना-1 के बीज पर पूर्णिया, दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज के किसानों को ही दी जाएगी.
मखाना भंडार गृह (5 MT) पर सब्सिडी
मखाना विकास योजना 2023-24 के तहत किसानों का न सिर्फ मखाना की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी. बल्कि मखाना स्टोरेज हाउस स्थापित करने पर भी सरकार से मदद प्राप्त होगी. दरअसल, सरकार की इसी योजना में किसानों को मखाना के भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज हाउस तैयार करने पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त होगी. सरकार की तरफ से इसकी यूनिट कॉस्ट लागत लगभग 10 लाख रुपये तक तय की गई है.
किसानों को मिलेंगे मखाने के बीज
बिहार सरकार की मखाना विकास योजना के तहत किसानों को मखाने के अच्छे किस्म के बीजों की भी सुविधा प्राप्त होगी. मखाने के बीज 5400 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसान को योजना के तहत 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इन नस्लों की गाय पालने पर राज्य सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक का अनुदान, 25 अक्टूबर तक करें अप्लाई
मखाना विकास योजना 2023-24 के लिए यहां करें आवेदन
बिहार के कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा और खगड़िया जिले के इच्छुक किसान मखाना विकास योजना 2023-24 की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के द्वारा जारी किए गए ट्वीट को देख सकते हैं-