देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 October, 2023 12:00 AM IST
75% subsidy in makhana vikas yojana (Photo source: Google)

Makhana Cultivation: दक्षिण बिहार के ज्यादातर किसान बड़े पैमाने पर मखाने की खेती करके लाभ कमा रहे हैं. क्योंकि ड्राई फ्रूट में मखाने का अपना अलग ही एक महत्व होता है. यह सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार मखाने की खेती करने वाले किसानों की आर्थिक रूप से मदद कर रही है. दरअसल, बिहार सरकार ने हाल ही में मखाना विकास योजना 2023-24 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मखाने की खेती, मखाना भंडारण और बीज वितरण कार्यक्रम पर किसानों को करीब 75 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य सरकार की इस योजना में बिहार के लगभग 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा और खगड़िया आदि शामिल हैं.

बता दें कि मखाना विकास योजना 2023-24 का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू कर दी है. ताकि राज्य में जल्द से जल्द मखाना के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों की भी आय में वृद्धि हो सके.

मखाने की खेती पर सब्सिडी

बिहार सरकार ने मखाने की खेती करने वाले किसानों की प्रति हेक्टेयर इकाई लागत लगभग 97,000 रुपये तक तय की है, जिस पर सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. कहने का मतलब यह है कि किसान की लागत का 75,750 रुपये सब्सिडी के रूप में सरकार से प्राप्त होंगे. लेकिन ध्यान रहे कि यह सब्सिडी मखाने की उन्नत किस्में स्वर्ण वेदेही एवं सबौर मखाना-1 के बीज पर पूर्णिया, दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज के किसानों को ही दी जाएगी.

मखाना भंडार गृह (5 MT) पर सब्सिडी

मखाना विकास योजना 2023-24 के तहत किसानों का न सिर्फ मखाना की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी. बल्कि मखाना स्टोरेज हाउस स्थापित करने पर भी सरकार से मदद प्राप्त होगी. दरअसल, सरकार की इसी योजना में किसानों को मखाना के भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज हाउस तैयार करने पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त होगी. सरकार की तरफ से इसकी यूनिट कॉस्ट लागत लगभग 10 लाख रुपये तक तय की गई है.

किसानों को मिलेंगे मखाने के बीज

बिहार सरकार की मखाना विकास योजना के तहत किसानों को मखाने के अच्छे किस्म के बीजों की भी सुविधा प्राप्त होगी. मखाने के बीज 5400 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसान को योजना के तहत 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इन नस्लों की गाय पालने पर राज्य सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक का अनुदान, 25 अक्टूबर तक करें अप्लाई

मखाना विकास योजना 2023-24 के लिए यहां करें आवेदन

बिहार के कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा और खगड़िया जिले के इच्छुक किसान मखाना विकास योजना 2023-24 की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के द्वारा जारी किए गए ट्वीट को देख सकते हैं-

English Summary: 75% subsidy in makhana vikas yojana subsidy on makhana cultivation storage and seed distribution
Published on: 23 October 2023, 02:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now