Subsidy on Seeds: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए एक पहल की शुरूआत की है. दरअसल, कृषि विभाग के द्वारा किसानों को गेहूं, चना, मसूर और सरसों की बीज पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है. ताकि किसानों को इससे जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. राज्य के किसानों को गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बीज पर करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
राज्य में किसानों को दी जा रही बीजों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि निवेश केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं-
किसानों को ऐसे मिलेगी सब्सिडी
बताया जा रहा है कि राज्य के किसानों को बीजों खरीदने के लिए पहले ही पूरी राशि का भुगतान करना होगा. इसके कुछ बाद आपके बैंक खाते में सरकार के द्वारा अनुदान की राशि भेज दी जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि राज्य के एक किसान को एक साल में एक ही बार इसका लाभ दिया जाएगा और फिर योजना का दोबारा से लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को एक साल छोड़कर अगले साल लाभ प्राप्त होगा.
उत्तर प्रदेश के किसानों ने रबी फसल की बुवाई के लिए अपने खेत की तैयारी शुरू कर दी है. अपने खेत से अच्छी फसल की पैदावार प्राप्त करने के लिए किसान इस समय खेत के लिए खाद और बीज की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बुवाई का समय पास आते देख राज्य के किसानों के लिए गेहूं के बीज और अन्य फसलों के बीज का आवंटन करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दलहन के बीज पर 80 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, इस बार जनपद को लगभग 10 हजार 110 क्विंटल तक गेहूं के बीज वितरित करने का लक्ष्य मिला है, जिसमें से जनपद को करीब 38 सौ क्विंटल तक गेहूं के बीज प्राप्त हो चुके है और उन्हें वितरण करने के लिए हर एक ब्लाक के गोदामों में भी सुरक्षित भेज दिया गया है.
गेहूं की तीन वैरायटी
सरकार के तरफ से मिलने वाले गेहूं के बीज में इस बार तीन वैरायटी शामिल हैं, जिनके नाम करण वंदना, करण नरेंद्र और करण वैष्णवी है. बता दें कि इन तीनों ही गेहूं के बीज की कीमत 4090 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन यह कीमत प्रमाणित बीज की है. वहीं, आधारीय गेहूं के बीज की कीमत 4320 रुपये प्रति क्विंटल तक है. इसी प्रकार से अन्य फसलों के बीजों की कीमत निर्धारित की गई है.
चना बीज की प्रमाणित कीमत 9108 रुपये, आधारीय बीज 9670 रुपये प्रति क्विंटल
मटर बीज की प्रमाणित कीमत 8415 रुपये, आधारीय बीज 8740 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर बीज की प्रमाणित कीमत 10989 रुपये , आधारीय 11430 रुपये प्रति क्विंटल तक है.