मोदी सरकार जन धन खाताधारकों (Jan Dhan Account holders) को अब बीमा सुरक्षा प्रदान करेगी. इसके अंतर्गत उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana ) (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) (PMSBY) के अंतर्गत लाया जाएगा. बता दें, कि यह घोषणा प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana )(PMJGY) की छठी वर्षगांठ के अवसर पर की गई है. इन छह वर्षो में Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana में से योग्य खाताधारकों को Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत 18-50 वर्ष आयुवर्ग के बैंक खाताधारकों को एक वर्ष के लिए सिर्फ 330 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख रुपये तक की जीवन बीमा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. वहीं, सुरक्षा बीमा योजना 18-70 वर्ष आयुवर्ग के बैंक खाताधारकों के लिए है. इसके तहत सिर्फ 12 रुपये के प्रीमियम में एक वर्ष के लिए दो लाख रुपये तक की दुर्घटनावश मृत्यु तथा एक लाख रुपये तक की दिव्यांगता बीमा सुविधा मुहैया कराई जाती है.
मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत में वर्ष 2014 में ही इस योजना को लांच किया था. यह तत्कालीन सरकार की पहली सबसे महत्वाकांक्षी जन योजनाओं में एक थी. इसका उद्देश्य हर उस भारतीय को बैंकिंग सेवा से जोड़ना था, जिसका कोई भी बैंक खाता नहीं है. गौरतलब है कि अभी तक खोले गए 40 करोड़ से अधिक जन धन खातों में से 63% से अधिक खाताधारक ग्रामीण क्षेत्र के हैं. इनमें से तकरीबन 55% महिलाएं हैं. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि गरीबों को मिलने वाले सभी तरह के फायदे सरकार जन धन खातों (Jan Dhan accounts) के माध्यम से सीधे उन तक पहुंचाने लगी है.