Feed

सफल किसान हरबीर सिंह की नर्सरी की फोटो

Photography by समीर तिवारी 06 December 2017

आज हम आपको ऐसे ही किसान से रूबरू करेंगे जिन्होंने परम्परागत खेती को छोड़, आधुनिक खेती को अपनाया |

हम बात कर रहें हैं कुरुक्षेत्र जिले के गाँव शाहाबाद में रहने वाले किसान हरबीर सिंह की | कृषि जागरण से बात करते हुए हरबीर सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मास्टर डिग्री करने के बाद नौकरी की तरफ दिलचस्पी ना लेकर खेती में कैरियर बनाने की सोची और आज हरबीर एक करोड़पति किसान है | हरबीर ने खेती की शुरुआत एक एकड़ से भी कम हिस्से में की थी | एक लाख रुपए की लागत से उन्होंने सब्जियों की नर्सरी लगायी जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होने लगा | उसके बाद हरबीर ने और जमीन खरीदी | आज हरबीर ने अपनी मेहनत से 14 एकड़ जमीन पर सब्जियों की नर्सरी लगातें है, जिससे उन्हें करोड़ों का फायदा होता है |

हरबीर ने बताया कि उनकी नर्सरी बहुत मशहूर है और यही कारण है की अन्य किसान भी पहले बुकिंग कराते है उसके बाद ही पौध उपलब्ध हो पातें है | हरबीर ने कुरुक्षेत्र विस्वविध्यालय से एम.ए. पास करने के बाद सब्जियों की खेती करना शुरू किया | अपने शुरूआती दौर में हरबीर बहार से नर्सरी खरीदकर सब्जिय उगाते थे लेकिन इस कार्य में उन्हें सफलता नहीं मिली | उसके बाद 2005 में हरबीर ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का मन बनाया | हरबीर हरी मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी, प्याज, बैगन सहित कई अन्य पौध तैयार करतें है | आज हरबीर के साथ लगभग 10,000 से भी ज्यादा किसान जुड़े हुए है |

हरबीर ने कभी बीज की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया शायद यही वजह कि हरबीर की नर्सरी की मांग धीरे धीरे पूरे देश में बढती जा रही है


Comments