फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 17 April, 2023 1:53 PM IST
जायद की फसलों से होगी मोटी कमाई.

जायद की फसल हम रबी की फसल काटने के बाद शुरू कर देते हैं. गेहूं की कटाई अप्रैल तक हो जाती है. इसके बाद ही हम अपने खेतों को फिर से तैयार करके उनमें जायद की फसलों को उत्पादित करने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं. जायद की फसल मोटी कमाई देने वाली होती है. इसे बाज़ार में सीधे-तौर पर बेच सकते हैं और इनको उत्पादित करने में ज्यादा शारीरिक श्रम की आवश्यकता भी नहीं होती है. इनमें बहुत सी फसलें तो बेलदार होती हैं. जिनके फल या सब्जियां हमें मोटा मुनाफा देती हैं.

मुनाफे की कौन- कौन सी फसलें हम जायद में कर सकते हैं शामिल    

भारत में हम तीन मौसम की फसलों को विशेष महत्त्व देते हैं और इन्हीं फसलों के आधार पर हम वर्षभर होने वाली फसलों को विभाजित करतें हैं. बहुत सी फसलें तो ऐसी होती हैं जो वर्ष में दो बार भी की जाती हैं. जायद की फसलें प्रमुख रूप से गर्मियों में पसंद की जाने वाली सब्जियां, दाल और फल होते हैं. यह फसलें तैयार होने में लगभग 60 से 65 दिन ले लेती हैं. इनकों हम नगदी फसलों के रूप में भी जानते हैं.
मूंग की खेती
रबी की फसल जब कट जाती है उसके बाद हम मूंग की तैयारी करते हैं. मूंग को बुवाई के बाद तैयार होने में लगभग 60 से 65 दिन लगते हैं. बाज़ार में इसे बहुत आसानी से बेच कर इससे मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. लागत के अनुसार प्रति बीघा में हम डेढ़ से दो क्विंटल तक मूंग उत्पादित कर सकते हैं.
उड़द की फसल
यह दलहनी फसल गेहूं की कटाई के बाद उगाई जाती है. जायद की 60 से 65 दिन की इस फसल में किसानों को कम लागत के साथ मोटा मुनाफा होता है. नगदी की यह फसल आप घर के लिए या बाज़ार में आसानी से बेच सकते हैं.
तरबूज की खेती
जायद की यह फसल गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फसल होती है. फलों में हमारे शरीर की कई जरूरतों को पूरा करने वाली यह फसल थोक और फुटकर बाज़ार दोनों ही जगह किसानों को मोटी कमाई करवाती है. फुटकर बाज़ार में इसकी कीमत 25 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति पीस तक होती है.
यह भी जानें- किसी भी फसल के साथ करें बरसीम की खेती, लाखों कमाएं
खरबूजे की खेती
तरबूज की ही तरह खरबूजे की खेती भी गर्मियों में ही की जाती है. बाज़ार में हमें इसकी अच्छी कीमत मिलती है. यह एक ऐसी फसल होती है जिसके फल की कीमत तो मिलती ही है लेकिन अगर हम इनके बीजों को व्यवसायिक रूप में इसेमाल करते हैं तो और भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
टमाटर की खेती
टमाटर एक ऐसी फसल है जो लगभग हर एक सब्जी के साथ प्रयोग होती है. लोग इसे सलाद के रूप में खाना भी बहुत पसंद करते हैं. वैसे तो टमाटर को हम साल भर खाते हैं. लेकिन इसकी प्रमुख फसल जायद में ही की जाती है. थोक और फुटकर बाज़ार में इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- अंतरवर्तीय खेती से आप कर सकते हैं एक साथ दो फसलें, साथ में उठाएं मोटा फायदा

जायद की इन फसलों से हम थोड़ी लागत के साथ में अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बहुत ही आसानी से उगाई जाने वाली फसलें होती हैं. यह ऐसी फसलें होती हैं जो अन्य फसलों की अपेक्षा जल्दी उत्पादित हो जाती हैं. जिससे हम अपने प्राप्त होने वाले मुनाफे को समय से अगली फसल की तैयारी के लिए प्राप्त कर लेते हैं.

English Summary: Zayed's crops will give you huge profits know which are those crops
Published on: 17 April 2023, 02:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now