Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 4 December, 2020 2:07 PM IST
Mango Fruits

देश में अधिकतर लोग 400-500 रुपये प्रति किलो से अधिक महंगे फल (Expensive fruit) नहीं खरीदते. दुनियाभर में सबसे अधिक कीमत के पांच ऐसे फल जिनकी कीमत का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. दुनिया में ऐसे फल भी है जिनकी कीमत लाखों में है. ये फल कौन से हो सकते हैं? या कहाँ उगाये जाते हैं? या ये फल इतने महंगे क्यों है. ऐसे सवालों का मन में आना स्वाभाविक है. तो आइये जानते हैं इन पाँच फलों के बारे में-

देश में अधिकतर लोग 400-500 रुपये प्रति किलो से अधिक महंगे फल (Expensive fruit) नहीं खरीदते. दुनियाभर में सबसे अधिक कीमत के पांच ऐसे फल जिनकी कीमत का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. दुनिया में ऐसे फल भी है जिनकी कीमत लाखों में है. ये फल कौन से हो सकते हैं? या कहाँ उगाये जाते हैं? या ये फल इतने महंगे क्यों है. ऐसे सवालों का मन में आना स्वाभाविक है. तो आइये जानते हैं इन पाँच फलों के बारे में-

युबारी मेलन (Yubari King melon):

ये खरबूजे की विशेष प्रजाति है जो दुनिया में किसी भी फल की सबसे ज्य़ादा महंगी प्रजाति है. दो युबारी मेलन को साल 2014 में 16,64,533 रुपये (26000 डॉलर) में नीलाम हुआ था. ये खरबूजा जापान के दूसरे सबसे बड़े होक्काइदो द्वीप में पैदा किया जाता है. होक्काइदो का सबसे बड़ा शहर सप्पोरो है. इस फल की यह वैरायटी हाइब्रिड है. जापान में बहुत महंगे उपहार के तौर पर युबारी मेलन एक-दूसरे को भेंट स्वरूप दिया जाता है.

डेंसुके वाटरमेलन (Densuke Watermelon):

यह विशेष प्रकार का तरबूज काले रंग का बिना धारी वाला तरबूज है. लगभग 11 किलो का यह फल भी खास तौर पर जापान के उत्तरपूर्वी आइसलैंड में उगाया जाता है. सन् 2008 में इस एक तरबूज़ की नीलामी की बोली 3 लाख 90 हज़ार रूपये (6100 डॉलर) से ज़्यादा लगी थी.

रूबी रोमन ग्रेप्स (Ruby Roman Grapes):

इस अंगूरों की खेती सबसे पहले 2008 में की गई थी. जापान के इशिकावा प्रीफेक्चर प्रांत में इनकी खेती होती है. ये अंगूर की बड़े आकार और लजीज स्वाद के लिए जानी जाती है. वेबसाइट टॉप येप्स की माने तो रूबी रोमन ग्रेप्स के एक गुच्छे की कीमत 58,258 रुपये (910 डॉलर) रखी गई है. एक नीलामी के दौरान रूबी रोमन ग्रेप्स के एक गुच्चे कीमत 9,34,677 रुपये (11,400 डॉलर) रखी गई थी.

टाइयो नो टमैगो मैंगोज़ (Taiyo no tamago mangoes):

यह बड़े आकार की आम के एक प्रजाति है. इसका उत्पादन सिर्फ पहले से ऑर्डर देने पर ही की जाती है. इस फल के नाम का मतलब है- सूरज का अंडा. इस आम की प्रजाति के फल सिर्फ जापान में ही उगाये जाते हैं. जापान में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (3,000 डॉलर) के आस पास होती है.  

लॉस्ट गार्डेन ऑफ हेलिगन पाइनएप्पल्स (Lost Gardens of Heligan Pineapples):

दुनिया के सबसे महंगे अनानास इंगलैण्ड के लॉस्ट गार्डेन ऑफ हेलिगन में ही होते है. ये अन्नानास बहुत अधिक सावधानी से सिर्फ ग्रीन हाउस में ही उगाये जाते है. यहाँ तापमान को अधिक रखने के लिए पुआल से मिट्टी ढकी जाती है और घोड़े की खाद का प्रयोग किया जाता है. एक अनानास की कीमत लगभग एक लाख रुपये (1600 डॉलर) तक होती है.

ये सभी इनकी इतनी अधिक कीमत इनकी विशेष प्रजाति और उत्पादन की विशेष जलवायु के कारण है.

English Summary: Where are the world's most expensive fruits grown
Published on: 04 December 2020, 02:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now