पेट भरने के लिए रोटी की जरूरत होती है और हमारे देश की करीब 70 प्रतिशत आबादी चपाती खाती है. ऐसे में किसानों को गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता और पोषण पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है.
इसके लिए किसानों को गेहूं की उन्नत किस्मों (Wheat Variety) पर ध्यान देना चाहिए. अगर गेहूं की किस्म (Wheat Variety) अच्छी होगी, तो फसल की पैदावार भी अच्छी हासिल होगी. इसके साथ ही किसानों की आय में इजाफा होगा.
गेहूं की ऐसी एक किस्म एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) है. गेहूं की इस किस्म को काफी उन्नत माना जा रहा है, क्योंकि इसकी बुवाई से अच्छी पैदावार हासिल होगी. तो आइए आपको एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म की खासियत के बारे में बताते हैं.
एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) की जानकारी
दरअसल, गेहूं की एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म को विकासशील केंद्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा विकसित किया गया है. विश्वविद्यालय का दावा है कि किसानों भाईयों के लिए यह किस्म काफी लाभकारी साबित हो सकती है.
बता दें कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजनों को छोड़कर) और पश्चिमी यूपी (झांसी डिवीजन को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों (जम्मू और कठुआडिस्ट), हिमाचल प्रदेश (उना जिला और पांवटा घाटी) और उत्तरांचल (तराई क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में इसकी बुवाई आसानी से की जा सकती है.
एचयूडब्ल्यू 838 किस्म की बुवाई का समय
अगर किसान भाईयों को गेहूं की एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म की बुवाई करना है, तो इसके लिए 25 अक्टूबर से 05 नवंबर तक का समय उचित माना गया है.
एचयूडब्ल्यू 838 की विशेषताएं
गेहूं की एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म विस्फोट के लिए प्रतिरोधी है. इसमें जिंक (41.8ppm) और आयरन (38.1ppm) के साथ बायोफोर्टिफाइड की मात्रा पाई जाती है. इस किस्म के पौधे की ऊंचाई 100 सेमी होती है. इस किस्म का गेहूं पतला व कान के आकार का होता है, साथ ही कान का घनत्व मध्यवर्ती होता है.
एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म की सिंचाई
इस किस्म के लिए 2 सिंचाई की आवश्यकता बताई जाती है. पहली सिंचाई 40 से 45 दिन में करनी चाहिए. इसके साथ ही दूसरी सिंचाई 70 से 75 दिन में कर सकते हैं.
एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म से उत्पादन
अगर किसान गेहूं की एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म की बुवाई करते हैं, तो उन्हें प्रति हेक्टेयर 51.3 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होगा.
सम्पर्क सूत्र
अगर आप गेहूं की एचयूडब्ल्यू 838 (HUW 838) किस्म की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो डॉ वीके मिश्रा के मोबाइल नंबर 9415254476 पर संपर्क कर सकते हैं.