PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 1 November, 2023 2:47 PM IST
Varieties of black rice

Black Rice: हमारे देश में चावल की कई किस्मों का उत्पादन किया जाता है. जिसमें बासमती 217, बासमती 370, टाइप 3 (देहरादूनी बासमती), पंजाब बासमती 1 (बउनी बासमती), आदि प्रमुख हैं. वहीं जब हम काले चावल की बात करते हैं, तो इसकी भी कई उन्नत किस्मों की खेती किसान कर रहे हैं. भारत में इस चावल को निषिद्ध चावल भी कहा जाता है. यह चावल रंग में थोडा बैंगनी और काला होता है. विशेषकर चावल की  यह किस्म मणिपुर और भारत के कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों में होती है. आज हम आपको इसकी कुछ ख़ास किस्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके नाम ब्लैक जैपोनिका चावल, काला चिपचिपा चावल, इटालियन काला चावल और थाई ब्लैक जैस्मिन चावल हैं.

बाज़ार में इन चावलों की प्राइज अन्य चावलों की अपेक्षा लगभग 50 से 60 प्रतिशत तक ज्यादा है. वहीं, यह चावल स्वास्थ्य के लिए भी एक बेहतरीन आहार के लिए रूप में जाने जाते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

ब्लैक जैपोनिका चावल

चावल की यह किस्म अनाज वाले चावल और बिहार में उगाए जाने वाले महोगनी चावल के संयोजन से तैयार की गई है. यह चावल हल्का मीठा और कुछ मिट्टी जैसे स्वाद में होता है. यह चावल एक एकड़ में 8-10 क्विंटल तक होती है. वहीं बाज़ार में इसकी कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है.

काला चिपचिपा चावल

यह काला चावल स्वाद में मीठा होता है. अपनी चिपचिपी बनावट के कारण इसे काला चिपचिपा चावल भी कहा जाता है. इसका प्रयोग मीठे व्यंजनों को बनाने के लिए भारत के कई प्रदेशों में किया जाता है. प्रति एकड़ इसकी पैदावार 9-10 क्विंटल तक होती है. बाज़ार में इसकी कीमत 400 से 800 रुपये तक होती है.

इटालियन काला चावल

काले चावल की यह किस्म चीनी काले चावल और इतालवी चावल को मिला कर तैयार की गई है. इसका स्वाद मक्खन जैसा होता है. वहीं प्रति एकड़ इसकी पैदावार 8-10 क्विंटल तक होती है. बाज़ार में इसकी कीमत 200 रुपये से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है.

थाई ब्लैक जैस्मीन चावल

इस चावल की किस्म को चीनी चावल और चमेली काले चावल से विकसित किया गया है. इस चावल की सबसे ख़ास बात यह है कि यह पकने के बाद फूलों जैसी खुशबू देता है.

यह भी देखें: मोबाइल ऐप से मिलेगी सरसों की खेती और उन्नत किस्मों से जुड़ी पूरी जानकारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

प्रति एकड़ इसकी पैदावार 7-10 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. यह किस्म बाज़ार में 300-500 रुपये प्रति किलो के भाव से बेंची जाती है.

English Summary: Varieties of black rice, its demand, its yield per acre, price of black rice in the market and cultivation of black rice
Published on: 01 November 2023, 02:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now