Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 7 July, 2022 1:19 PM IST
Top 10 Varieties of Paddy

किसान साथियों के लिए खरीफ सीजन (Kharif Season) में धान एक प्रमुख (Paddy Crop) फसल होती है. मौजूदा वक्त में देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) की बारिश हो चुकी है, जिसके चलते अब किसान साथियों ने रोपाई का कार्य शुरू कर दिया है.

अब अगर धान की उन्नत किस्मों (Top Varieties of Paddy) की बात करें, तो हमारे देश में करीब 4000 हजार से भी अधिक धान की किस्में उगाई जाती हैं, जिनमें से हम धान की 10 उन्नत किस्मों ( Top 10 Varieties of Paddy) की जानकारी देने जा रहे हैं,  जिनकी आप अपने क्षेत्र के हिसाब से धान की बुवाई कर सकते हैं. किसान साथी कृषि जागरण के इस लेख में सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाने वाली धान की 10 प्रमुख किस्मों (Top 10 Varieties of Paddy) की जानकारी दे रहा है.

ध्यान रहे कि इस लेख में धान की जिन किस्मों की जानकारी दी जा रही है, उनकी यूपी, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के किसान साथी कर सकते हैं.

जया धान (Jaya paddy variety)

जया धान के पौधे की ऊंचाई 82 सेंटीमीटर तक होती है. इसकी खेती देश के सभी राज्यों में होती है. इस किस्म के दाने लंबे तथा सफेद होते हैं. यह किस्म मात्र 130 दिन में पककर तैयार होती है, जो कि BLB, SB, RTB तथा ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी है. इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 50 से 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त होती है.

Paddy Variety: धान की अनामिका किस्म 140-150 दिन में होगी तैयार, दाना मिलेगा लंबा और मोटा

पूसा सुगंध 3 (PUSA Sugandh 3)

धान की यह किस्म मुख्य रूप से यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बोई जाती है. इसके दाने पतले और सुंगधित होते हैं. यह किस्म 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाती है, जो कि  प्रति हेक्टेयर 40 से 45 क्विंटल तक पैदावार देती है.

डीआरआर 310 (DRR 310)

धान की यह किस्म अच्छी पैदावार देती है, जिसकी खेती मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार, केरल व पश्चिम बंगाल में होती है. इसके दाने सफेद और मध्यम लंबे होते हैं, तो वहीं इस किस्म के पौधे की ऊंचाई 90 से 95 सेंटीमीटर तक होती है. यह किस्म 125 से 130 दिन में पककर तैयार होती है, जिससे प्रति हेक्टेयर 52 क्विंटल तक पैदावार मिल जाती है.

बासमती-370 (Basmati-370)

मुख्य तौर पर हरियाणा के किसान साथी बासमती-370 किस्म की बुवाई हैं. इसके पौधे लंबे तथा दाने सफेद होते हैं. इसके पौधे की ऊंचाई 140 से 150 सेंटीमीटर होती है, जो मात्र 150 दिनों में तैयार हो जाते हैं. इससे प्रति हेक्टेयर 22 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त होती है.

हाइब्रिड -620 (Hybrid -620)

यह धान की अच्छी पैदावार देने वाली एक उन्नत किस्म मानी जाती है, जिसके इसके दाने चमकदार व लंबे होते हैं. यह किस्म ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी है, जो कि सिर्फ 125 से 130 दिन में तैयार हो जाती है. इससे किसान साथियों को प्रति हेक्टेयर 62 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त हो जाती है.

सीएसआर-10 (CSR- 10)

इस किस्म के पौधे की ऊंचाई 80 से 85 सेंटीमीटर होती है, जिसकी बुवाई आमतौर पर यूपी, पंजाब, हरियाणा, गोवा, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में होती है. इसके पौधे बोने होते हैं, लेकिन दाने छोटे सफेद रंग के होते हैं. धान की यह 115 से 120 दिन में तैयार हो जाती है, जिससे औसतन प्रति हेक्टेयर 55 से 60 क्विंटल पैदावार मिलती है.  

मकराम (Makram)

धान की मकराम किस्म को अर्ध बौनी होती है, जिसके दाने मध्यम लंबे होते हैं और पौधे की ऊंचाई 111 सेंटीमीटर तक होती है. यह किस्म 160 से 175 दिन में पककर तैयार होती है, जिससे प्रति हेक्टेयर 52 क्विंटल तक पैदावार मिलती है. इसकी खासियत है कि इसमें रोग व रस चूसने वाले कीटों का प्रकोप नहीं होता है.

एनडीआर- 359 (NDR - 359)

यह किस्म यूपी, बिहार और ओडिशा में ज्यादा बोई जाती है, जिसके दाने छोटे होते हैं और पौधे अर्ध बोने होते हैं, जिनकी ऊंचाई 90 से 95 सेंटीमीटर तक होती है. धान की यह किस्म 115 से 225 दिन में तैयार हो जाती है, जो कि औसतन प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल तक पैदावार दे देती है. खास बात यह है कि यह किस्म LB , BS तथा BLB रोग प्रतिरोधी होती है.

आईआर 64 (IR 64)

धान की इस किस्म का पौधा छोटा होता है, लेकिन अगर किसान साथी आईआर 64  किस्म की रोपाई करते हैं, तो उन्हें धान के दाने लंबे प्राप्त होंगे. यह किस्म मात्र 120 से 125 दिनों में पककर तैयार हो जाती है, जिससे प्रति हेक्टेयर 50 से 55 क्विंटल पैदावार प्राप्त होती है. इस किस्म की बुवाई मुख्य तौर पर यूपी, हरियाणा, गोवा, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में होती है.

पीएचबी -71 (PHB -71)

धान की पीएचबी -71  किस्म यूपी, हरियाणा,  कर्नाटक व तमिलनाडु में मुख्य तौर पर बोई जाती है. इसके दाने लंबे, चमकदार और सफेद होते हैं, तो वहीं पौधे की ऊंचाई 115 से 120 सेंटीमीटर होती है. धान की यह 130 से 135 दिन में पककर तैयार होती है, जिससे प्रति हेक्टेयर 87 क्विंटल पैदावार प्राप्त हो जाती है. इसकी खासियत है कि यह BPH, GM  और ब्लास्ट रोग के प्रति सहिष्णु किस्म है.

(सिंचित क्षेत्रों के किसान साथी धान की 10 प्रमुख किस्मों (Top 10 Varieties of Paddy) द्वारा अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं. इन किस्मों की खासियत यह है कि फसल में रोग व कीट लगने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.)

English Summary: Top 10 varieties of paddy, which will give 60 to 62 quintal yield per hectare
Published on: 07 July 2022, 01:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now