Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 7 June, 2021 11:44 AM IST

भारत में मूंगफली की खेती जायद और खरीफ दोनों सीजन में की जाती है. इस समय देशभर के किसान खरीफ सीजन की मूंगफली की बुवाई कर रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों में मूंगफली की खेती के लिए अधिक रूझान है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस समय तक 63 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंगफली की अधिक बुवाई की जा चुकी है. वहीं इस साल मूंगफली की अधिक पैदावार होने की संभावना है. बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर मूंगफली की खेती की जाती है. जिसे दुनियाभर के देशों में निर्यात किया जाता है. भारतीय मूंगफली की अन्य देशों में जबरदस्त मांग रहती है. 

मूंगफली की अधिक पैदावार होने की संभावना

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने इस साल मूंगफली की बुवाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 5 लाख 95 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पर मूंगफली की बुवाई की जा चुकी है. वहीं इस समय तक पिछले वर्ष 5 लाख 31 हजार हेक्टेयर पर मूंगफली की बुवाई हुई थी. वहीं मूंगफली के उत्पादन की बात करें तो वह भी इस साल बढ़ने वाला है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस साल देश में मूंगफली की पैदावार एक करोड़ एक लाख टन के आंकड़े को पार कर सकती है. गौरतलब है कि वर्ष 2019-20 में लगभग 99 लाख टन की पैदावार हुई थी.

मूंगफली की बुवाई से पहले रखें ये सावधानियां

देश में मूंगफली सबसे ज्यादा गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्यों में होती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी मूंगफली की खेती प्रमुखता से की जाती है. इसकी अच्छी पैदावार के लिए 25-30 डिग्री सेल्सियस तापमान उत्तम माना जाता है.

वैसे तो मूंगफली की खेती हल्की और भारी दोनों तरह की भूमियों में की जा सकती है. लेकिन इसके लिए आदर्श भूमि की बात की जाए तो वह बलुई दोमट मिट्टी है. दरअसल, बलुई दोमट में एक तरफ अच्छी जल निकासी होती है. वहीं दूसरी तरफ इसमें जीवांश और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है.

मूंगफली की अच्छी पैदावार के लिए फसल चक्र को अपनाना चाहिए. वही जुताई की बात करें तो सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से एक दो गहरी जुताई करने के बाद दो तीन जुताई से कल्टीवेटर से करना चाहिए. इसके बाद पाटा लगाए और फिर मूंगफली की बुवाई करें.

अधिक पैदावार के लिए मूंगफली की उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. तो आइए जानते हैं राज्यों के मुताबिक मूंगफली की उन्नत किस्में-

गुजरात- चित्रा, आरएस-1, एम-335, दुर्गा, एमए-10 तथा एम-13.           
मध्य प्रदेश-जवाहर, गंगापुरी, ज्योति, कौशल, आइसीजीएस-11 आदि.   
राजस्थान-चित्रा, मुक्ता, प्रकाश, आरजी-141, बीएयू-13, आरजी-144 आदि.

महाराष्ट्र-गिरनार-1, टीएजी-24, टीएजी-26, कोनकन, गौरव, कादिरी-4, जेएल-220, प्रगति आदि.

कर्नाटक-आइसीजीएस-11, गिरनार-1, एम-206, कौशल, टीएमवी-2 आदि.

आंध्र प्रदेश-कादिरी-3, आइसीजीएस-11, आइसीजीएस-44, तिरूपति-3, गिरनार-1, कादिरी-4, के-134 आदि.

तमिलनाडु-जेलएल-24, वीआरआई-1, वीआरआई-2, टीएम-7, वीआरआई-3, आइसीजीवी-86590, वीआरआई-4 आदि.

उत्तर प्रदेश- एमए-16, पंजाब मूंगफली-1, एसजी-44, आइसीजीएस-37, मुक्ता, चित्रा, प्रकाश, एचएनजी-10, एम-522, अंबर, एमएच-4 आदि.

अधिक पैदावार के लिए बीज की सही मात्रा लेना चाहिए. मूंगफली की झुमका किस्मों के लिए प्रति हेक्टेयर 100 से 125 किलो बीज लेना चाहिए. वहीं मध्यम फैलने वाली प्रजातियों के लिए एक हेक्टेयर में 80 से 100 किलो बीज तथा अधिक फैलने वाली प्रजातियों के लिए प्रति हेक्टेयर 60 से 80 किलोग्राम बीज लेना चाहिए.

English Summary: These varieties of groundnut will yield more
Published on: 07 June 2021, 11:51 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now