Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 5 October, 2020 12:32 PM IST
Karan Vandana Wheat Variety

भारत में धान के बाद गेहूं सबसे महत्तवपूर्ण फसल है. यह उत्तर और उत्तरी पश्चिमी प्रदेशों के लाखों लोगों का मुख्य भोजन है, इसलिए रबी सीजन में किसान सबसे ज्यादा गेहूं की बुवाई करते हैं. भारत गेहूं की खेती में लगभग आत्मनिर्भर है. 

किसान इसकी खेती काफी लंबे अरसे से पारंपरिक तरीके से करते आ रहें हैं. मगर जलवायु परिवर्तन और मिट्टी को ध्यान रखते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, क्योंकि गेंहू की खेती में मिट्टी, उर्वरक और किस्मों का प्रमुख स्थान होता है. आज हम गेहूं की एक उन्नत किस्म पर प्रकाश डालने जा रहे हैं.  किसान गेहूं की एक ऐसी उन्न्त किस्म की बुवाई कर सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक पैदावार तो मिलेगी ही, साथ ही फसल में ब्लास्ट और पीला रतुआ जैसी बीमारियों के लगने का खतरा भी कम होगा. गेहूं की इस किस्म को करण वंदना के नाम से जाना जाता है, तो आइए इस लेख में गेहूं की करण वंदना किस्म की विशेषताएं बताते हैं.

गेहूं की करण वंदना किस्म (Karan Vandana variety of wheat)

गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के वैज्ञानिकों ने गेहूं की नई किस्म 'करण वंदना' DBW-187 विकसित की है. इस किस्म में रोग प्रतिरोधी क्षमता ज्यादा है, साथ ही अधिक उपज देने की क्षमता है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें, तो गेहूं की यह किस्म उत्तर-पूर्वी भारत के गंगा तटीय क्षेत्र के लिए अधिक उपयुक्त मानी गई है.

गेहूं की करण वंदना किस्म की विशेषताएं (Features of Karan Vandana Variety of Wheat)

  • इस किस्म में अधिक पैदावार देने की क्षमता है.  

  • ब्लास्ट नामक बीमारी से भी लड़ने की सक्षम है.

  • इसमें प्रोटीन के अलावा जैविक रूप से जस्ता, लोहा और कई अन्य महत्वपूर्ण खनिज मौजूद हैं.

ब्लास्ट रोग से लड़ने में सक्षम (Able to fight blast disease)

सामान्य तौर पर धान में 'ब्लास्ट' नामक एक बीमारी देखी जाती थी, लेकिन अभी हाल में पहली बार दक्षिण पूर्व एशिया में गेहूं की फसल में इस रोग को पाया गया था. तभी से उत्तर पूर्वी भारत की स्थितियों को देखते हुए गेहूं की इस किस्म को विकसित करने के लिए शोध कार्य शुरू किया गया. इसके परिणामस्वरूप करन वन्दना किस्म को विकसित किया गया है. इस किस्म में कई रोगों से लड़ने की क्षमता पाई गई है.

इन क्षेत्रों में खेती के लिए है उपयुक्तगेहूं की यह किस्म पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम जैसे उत्तर पूर्वी क्षेत्रों की कृषि भौगोलिक परिस्थितियों और जलवायु में खेती के लिए उपयुक्त मानी गई है. बताया गया है कि सामान्यता गेहूं में प्रोटीन कंटेंट 10 से 12 प्रतिशत होता है और आयरन कंटेंट 30 से 40 प्रतिशत होता है. मगर इस किस्म में 12 प्रतिशत से अधिक प्रोटीन 42 प्रतिशत से ज्यादा आयरन कंटेंट पाया गया है.

मात्र 120 दिनों में तैयार होती है फसल (Crop is ready in just 120 days)

इस नई किस्म की खासियत है कि गेहूं की बुवाई के बाद फसल की बालियां 77 दिनों में निकल आती है. इससे पूरी तरह फसल कुल 120 दिन तैयार हो जाती है.

उत्पादन क्षमता (Production capability)

गेहूं की DBW-187 किस्म की बुवाई से करीब 7.5 टन का उत्पादन होता है, तो वहीं दूसरी किस्मों से 6.5 टन का उत्पादन मिलता है.

जरूरी बात             

अगर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम जैसे उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के किसान गेहूं की करण वंदना किस्म की बुवाई करने चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र के कृषि विबाग या निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल से भी संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: The new variety of wheat 'Karan Vandana' will get more production
Published on: 05 October 2020, 12:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now