सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 10 June, 2020 4:09 PM IST
खरीफ सीजन में फसलों की खेती

देश के कई राज्यों में किसान खरीफ सीजन में कई तरह की फसलों की खेती करते हैं. इसमें बाजरा की फसल भी शामिल है. कई किसान खरीफ सीजन में बाजरा की खेती को प्रमुख स्थान पर रखते हैं. इसकी बुवाई का समय मानसून पर निर्भर होता है, जिसके लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक का समय उपयुक्त माना जाता है. बता दें कि इस समय तक मानसून भी दस्तक दे चुका होता है. इससे किसानों को काफी लाभ मिलता है.

मानसून की बारिश में बुवाई

किसान भाइयों को बता दें कि मानसून में 50 एमएम से ज्यादा बारिश होने पर बाजरा की बुवाई की जा सकती है. इसकी खेती में किसान जैविक खाद का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि रासायनिक खाद का लगातार उपयोग करने से मिट्टी की संरचना और बनावट में काफी बदलाव आ गया है. कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल किसानों को बाजरे की बुवाई की तैयारियां जुलाई में शुरू कर देनी चाहिए. इसके साथ ही बताया है कि किसानों को 1 एकड़ खेत में लगभग डेढ़ से 2 किलो बीज की बुवाई करनी चाहिए.

जैविक खाद का करें उपयोग

रासायनिक खाद का उपयोग करके मिट्टी नमी रहित और सख्त बन जाती है. ऐसे में जैविक खाद का उपयोग करना आवश्यक हो जाता है. इसके उपयोग से भूमि को उपजाऊ बनाया जा सता है, साथ ही आवश्यकतानुसार फसल उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है. खास बात है कि जैविक खाद तैयार करना आसान और सस्ता होता है. अगर रसायनिक खाद से इसकी तुलना करें, तो यह फसल और मिट्टी को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचती है. इसके उपयोग से मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति होती है. इसके साथ ही भौतिक और जैविक गुणों में वृद्धि हो पाती है. 

ये खबर भी पढ़ें: Monsoon 2020: मानसून की बारिश से बढ़ेगा खरीफ फसलों का रकबा, किसानों को मिलेगी बंपर पैदावार

जैविक खाद तैयार करना

  • सबसे पहले आवश्कयतानुसार नीम के पत्ते और नीम की निंबोलियां, आकड़ा, धतूरे के पत्ते, हरी मिर्च को कूट कर अच्छी तरह इनका रस निकाल लें.

  • इसके बाद आवश्कयतानुसार लस्सी, गाय का गोबर, एक टुकड़ा तांबा और एक टुकड़ा लोहे को एक मटके में डाल दें.

  • अब इसको करीब 10 से 15 दिन के लिए किसी पेड़ की छाया में दबा दें.

  • अब मिश्रण को निकालकर छान लें और छिड़क दें.

English Summary: Sowing of millet in monsoon, till then farmers prepare organic manure at home
Published on: 10 June 2020, 04:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now