फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 21 September, 2020 3:49 PM IST
Mustard Cultivation

किसान भाइयों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. कृषि दिन पर दिन घाटे के सौदे में तब्दील होते जा रहा है. कुछ ऐसे बड़े किसान हैं, जो खेती के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन छोटे किसानों की हालत खराब है. 

उन्हें मुनाफा तो दूर लागत भी नहीं मिल पा रहा है. हाल के दिनों में कई किसानों ने पीली सरसों की खेती की है, जिससे अच्छी कमाई हो रही है. आप भी पीली सरसों की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करनी है पीली सरसों की खेती.

पीली सरसों की खेती खरीफ और रबी के मध्य में की जाती है. इसकी खेती पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात में अधिक होती है. इन राज्यों के किसान पीली सरसों की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर सही से इसकी खेती की जाए, तो किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

सरसों के खेत की तैयारी (Mustard field preparation)

पीली सरसों की खेती करने के लिए किसान भाइयों को पहले अच्छे तरीके से खेत को तैयार कर लेना होगा. इसके लिए किसान भाइयों को पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करना चाहिए. इसके बाद 2-3 जुताइयां देशी हल या कल्टीवेटर से करके पाटा देकर मिट्टी भुरभुरी कर लेनी चाहिए.

पीली सरसों की उन्नत किस्में (Improved varieties of yellow mustard)

यूं तो पीली सरसों की कई किस्में मौजूद हैं. लेकिन इनमें से तीन पीतांबरी, नरेंद्र सरसों-2 और के-88 उन्नत किस्में मानी जाती हैं. पीतांबरी सरसों के पकनी की अवधि 110 से 115 दिन है, जबकि नरेंद्र सरसों-2 125 से 130 दिन और के-88 125 से 130 दिन है. वहीं, अगर बात करें इनमें तेल प्रतिशत का, तो पीतांबरी में 42 से 43 फीसदी, नरेंद्र सरसों-2 में 44 से 45 फीसदी और के-88 में 42 से 43 फीसदी तेल होता है.

कब करें सरसों की बुआई? (When to sow mustard?)

किसान भाइयों को पीली सरसों की बुआई 15 सितंबर से 30 सितंबर तक कर लेनी चाहिए. बुआई देशी हल से करना लाभदायक होता है. बुआई 30 सेमी की दूरी पर 3 से 4 सेमी की गहराई पर कतारो में करना चाहिए. साथ ही पाटा लगाकर बीज को ढक देना चाहिए.

सिंचाई (Irrigation)

सरसों की फसल में पहली सिंचाई फूल आने के समय और दूसरी सिंचाई फलियां में दाने भरने की अवस्था में करनी चाहिए. वहीं, अगर ठंड में बारिश हो जाती है, तो दूसरी सिंचाई नहीं भी करेंगे तो चल जाएगा.

सरसों उत्पादन कितनी? (How much mustard production?)

अगर सब कुछ सही रहा, तो पीतांबरी किस्मों से 18 से 20 कुंतल, नरेंद्र सरसों-2 से 16 से 20 कुंतल और के-88 से 16 से 18 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन होगा.

English Summary: Know how to Mustard cultivation, about seeds and everthing
Published on: 21 September 2020, 03:53 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now