Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 17 April, 2021 10:04 AM IST
Cotton Varieties

यह समय कपास किस्मों के चयन और बुआई का चल रहा है. किस्मों का चयन करते समय यह जरूरी है कि किसान भाई जान लें किस्मों की खासियत. कपास की अलग-अलग किस्म अलग-अलग जलवायु, मिट्टी के प्रकार और सिंचाई की मात्रा पर निर्भर करती है. कुछ किस्में कीटों और बीमारियों के प्रति सहनशील पाई गई है. अतः किस्मों की जानकारी के बाद की बुवाई का काम करना चाहिए. उत्तर भारत और मध्य भारत में उगाई जाने वाली कुछ प्रमुख किस्में इस प्रकार है-   

  • कावेरी जादू : यह किस्म सूखे के प्रति (Drought resistance) और रसचूसक कीट (Sucking pest) जैसे एफिड, तेला, सफेद मक्खी के प्रति सहनशील होती है और गुलाबी सूँडी, अमेरिकन सूँडी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती है. इस संकर किस्म की फसल अवधि 155-167 दिनों की है जिसमें गूलर (डोडे) मध्यम एवं पौधा लम्बा होता है अतः कम दूरी में बुवाई लिए भी उपयुक्त किस्म है.

  • रासी आरसीएच-659 : यह 145-160 दिनों की मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन के लिए अच्छी संकर किस्म है. इस किस्म में डोडे बड़े व अधिक संख्या में लगते है तथा यह किस्म सिंचित क्षेत्र में भारी मिट्टी (Heavy soil) के लिए उपयुक्त है.

  • रासी नियो: यह मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं हल्की से मध्यम मिट्टी लिए अच्छी किस्म है साथ ही साथ रसचूसक कीट जैसे- एफिड, तेला, सफेद मक्खी के प्रति सहनशील होती है.

  • रासी 773: यह किस्म केवल भारी मिट्टी में ही कामयाब है. जिसमें अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है और रस चूसक कीट से सहनशील है.

  • रासी 776: हल्की से मध्यम प्रकार की मिट्टी के लिए उपयुक्त है, जिसे कम पानी देने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें टिंडे/ गूलर/ डोडे का साइज़ छोटा होता है लेकिन संख्या में अधिक लगते हैं.

  • रासी मगना: इस किस्म में गूलर बड़े व अधिक संख्या में लगते है जो मध्यम से भारी मिट्टी में उगाने के लिए अच्छी है. रसचूसक कीटों के प्रति मध्यम सहनशील है.

  • कावेरी मनी मेकर: फसल अवधि 155-167 दिनों की है जिसमें डोडे (Boll) बड़े आकार के लगते हैं जो अच्छे से खिलने और चमकदार होते हैं.

  • आदित्य मोक्ष: यह किस्म सिंचित व बारानी क्षेत्र (Dry land) में भारी मिट्टी के लिए उपयुक्त है जो 150-160 दिनों की फसल अवधि रखती है.

  • नुजीवीडु भक्ति: यह किस्म रसचूसक कीटों प्रति सहनशील होती है और गुलाबी सूँडी, अमेरिकन सूँडी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती है. इसकी फसल अवधि लगभग 140 दिनों की होती है.

  • सुपर कॉटन (प्रभात): यह किस्म मध्यम सिंचित व काली भारी मिट्टी के लिए उपयुक्त है तथा रसचूसक कीटों प्रति सहनशील है. 

  • अजित सीड 155: यह हल्की मिट्टी यानि रेतीली मिट्टी में लगाई जाने वाली किस्म है, जिसे कम पानी की जरूरत होती है. इसका पौधा सीधा होता है जिसमें टिंडे वजनदार होते हैं.

  • नुजीवेदु गोल्ड़कोट: फसल अवधि 155-160 दिनों की है जिसमे डोडे मध्यम आकार के लगते हैं. 

  • शमहिकों परिंदा: यह अगेती किस्म हल्की से मध्यम प्रकार की मिट्टी के लिए ठीक है, जिसे मध्यम पानी देने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें लड़ीदार टिंडे/ गूलर लगते है और इसमें फूल कम झड़ते हैं.

  • बायर 7272: यह मध्यम से भारी मिट्टी में उगाई जाने वाली किस्म है, जो अधिक सिंचाई की चाह रखती है. यह रसचूसक कीटों के प्रति सहनशील है. इसका पौधा सीधा होता है जिसमें टिंडे वजनदार होते हैं.

  • अंकुर अजय 555: भारी मिट्टी के लिए उपयुक्त है और सिंचाई (Irrigation) की मध्यम आवश्यकता होती है. यह रसचूसक कीटों के प्रति सहनशील है.

  • यूएस 91: कम पानी में भी कारगर यह किस्म मध्यम प्रकार की मिट्टी के लिए अच्छी है. इसमें टिंडे का आकार बड़ा देखने को मिलता है.

English Summary: Information of improved B.T. Cotton varieties of North & Middle region of India
Published on: 17 April 2021, 10:07 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now